भोपाल। मध्यप्रदेश में
इन दिनों शिक्षकों के संविलियन व अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर राजनीति
तेज हो गई है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग अभी भविष्य के शिक्षकों को अलॉटमेंट
लेटर जारी करने में व्यस्त दिख रहा है।
इसी के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने
शुक्रवार को दूसरे राउंड की काउंसलिंग करते हुए बीएड कोर्स में 26 हजार 803
छात्रों को अलॉटमेंट लेटर Allotment letter are issued to future teachers
जारी कर दिए हैं।
जबकि बीएड समेत एनसीटीई से एप्रूव्ड सभी कोर्स में अब तक 29 हजार 317 छात्रों को अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए है।
जानकारी के अनुसार इन अलॉटमेंट लेटर Allotment letter issued के आधार पर छात्रों को 1 अगस्त एडमिशन लेना होगा।
इधर, शिक्षक भर्ती के भी आदेश जारी...
वहीं दूसरी तरफ मप्र में शिक्षकों की मप्र संविदा शिक्षक भर्ती की जगह इस बार मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। कुछ समय पहले इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश GOVERNMENT teachers recruitment 2018 latest news दे दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने यह आदेश आज मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इससे पहले यह मप्र संविदा शिक्षक भर्ती के नाम से पुकारी जाती थी।
वहीं दूसरी तरफ मप्र में शिक्षकों की मप्र संविदा शिक्षक भर्ती की जगह इस बार मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। कुछ समय पहले इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश GOVERNMENT teachers recruitment 2018 latest news दे दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने यह आदेश आज मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इससे पहले यह मप्र संविदा शिक्षक भर्ती के नाम से पुकारी जाती थी।
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह
ने ऐलान किया था कि अब मप्र में कोई संविदा भर्ती नहीं होगी, ऐसे में आगामी
भर्ती को नियमित शिक्षक भर्ती sarkari naukari प्रक्रिया कहा जा रहा है।
वहीं सूत्रों के अनुसार अभी यह तय नहीं
हुआ है कि भर्ती प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड करवाएगा या किसी अन्य माध्यम
से की जाएगी। बताया जा रहा है कि कुल 30 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती
GOVERNMENT TEACHERS RECRUITMENT 2018 latest news परीक्षा का आयोजन किया
जाएगा।
जानकारी के अनुसार सीएम ने शिक्षा विभाग
में नियमित शिक्षकों की भर्ती MP teachers Bharti करने की प्रक्रिया भी
तत्काल शुरू करने को कहा। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बैठक में
अधिकारियों ने यह बताया कि 15 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
MP teachers bharti की औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
ज्ञात
हो कि इससे पहले कहा गया था कि मप्र संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शिक्षण
सत्र sarkari naukari शुरू होने से पहले समाप्त कर ली जाएगी।
लाखों उम्मीदवार को है इंतजार(TEACHERS BHARTI DATE)
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती का करीब 10.23 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। जबकि कई की तो उम्र भी इंतजार में ही निकल गई, इनमें बीएड के अलावा डीएलएड डिग्री वाले भी हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के 80 हजार अतिथि शिक्षक इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती का करीब 10.23 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। जबकि कई की तो उम्र भी इंतजार में ही निकल गई, इनमें बीएड के अलावा डीएलएड डिग्री वाले भी हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के 80 हजार अतिथि शिक्षक इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।