Recent

Recent News

इस सत्र में भी अतिथि शिक्षकों पर निर्भर रहेगी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई, ऑनलाइन प्रक्रिया पर उलझी भर्ती

शहडोल. ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई पर इस सत्र में भी अतिथि शिक्षकों निर्भर होगी। इसमें हायर सेंकड्री से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक शामिल है। शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षण सत्र का एक महीना बीत जाने के बाद भी छात्रों की क्लाश शुरू नहीं हो सकी है।
अब अतिथि शिक्षको की भर्ती का आदेश स्कूली शिक्षा विभाग से आ गया है। जिसके तहत अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। इस प्रक्रिया में जुलाई का महीना भी बीत जाएंगा। तब तक स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित रहेगी।
अतिथि शिक्षको के लिए 16 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है। भर्ती की पूरी प्रक्रिया भोपाल में तय की जाएंगी। तब जाकर मैरिट लिस्ट बनेगी और अतिथि शिक्षको की भर्ती हो सकेगी। पिछले वर्ष भी अतिथि शिक्षको की ीार्ती के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई थी। जिसे सफल नहीं कहा गया था। इस साल भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिसमे भी आवेदकों में असंतोष बना हुआ है।
स्कूल की जमीन में बन रहा भवन, प्राचार्य ने अधिकारियों को नहीं दी जानकारी
शासकीय हाई स्कूल करकटी की जमीन में निजी भवन बन रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। लेकिन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रामलाल बुनकर मौन साधे हुए है। जिससे स्कूल की जमीन पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है। बताया गया है कि स्कूल की इस जमीन पर रोक लगाने की बात तो दूर रही, प्राचार्य वरिष्ठ अधिकारियों को अब तक जानकारी भी नहीं भेजा है। शिकायत कर्ताओं ने बताया है कि प्राचार्य शैक्षणिक कार्यों में भी उदासीनता दिखाते हैं। समय पर कभी विद्यालय नहीं पहुंचते। जिससे विद्यालय का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। छात्रों के शरीर सौष्ठव विकास हेतु विभाग द्वारा भेजा गया जिम सिस्टम इनकी प्रशासनिक अकुशलता के कारण एक कमरे में जंग खा रहा है । कभी भी इस सिस्टम का उपयोग बच्चों को नहीं कराया गया। जिसके चलते शासन की महत्वाकांक्षी योजना धूल खा रही है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();