Advertisement

निरीक्षण के दौरान स्कूल से आठ शिक्षक मिले अनुपस्थित

भास्कर संवाददाता | रामपुरकलां

बात शिक्षा की गुणवत्ता की हो रही है लेकिन आलम है कि शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल में 12 में से चार शिक्षक ड्यूटी पर उपस्थित हुए लेकिन उनमें से भी तीन शिक्षक डेढ़ घंटे देरी से स्कूल आए। सीईओ जिला पंचायत सोनियां मीना ने बीईओ से रामपुर स्कूल चेक करने को कहा लेकिन उनके आदेश का पालन देखने को नहीं मिला।


मंगलवार की सुबह 11.30 बजे दैनिक भास्कर संवाददाता हायर सेकंडरी स्कूल की गतिविधियों का जायजा लेने स्कूल परिसर में पहुंचे तो पाया कि एक शिक्षक मातादीन शर्मा वहां मौजूद हैं। जबकि इस स्कूल में 12 शिक्षक पदस्थ हैं। तीन अन्य शिक्षक राजकुमार मैत्री, धर्मेंद्र शाक्य, बृजमोहन गर्ग पूर्वाह्न 11.50 बजे स्कूल पहुंचे। जबकि स्कूल में ड्यूटी पर पहुंचने का समय सुबह 10.25 बजे का है। अाठ शिक्षक ताे दाेपहर बाद तक ड्यूटी करने स्कूल नहीं पहुंचे।

इस संबंध में प्राचार्य आरडी पचौरी से बातचीत की गई तो उनका कहना था वे शिक्षामित्र बैठक में शामिल होने सबलगढ़ आए हैं। प्राचार्य पचौरी खुद विजयपुर से रामपुरकलां के लिए अप-डाउन करते हैं। हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की गैर हाजिरी का मामला जब दोपहर में सीईओ जिला पंचायत सोनियां मीना तक पहुंचा तो उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी आरजे सत्यार्थी को निर्देश दिए कि वह बीईओ सबलगढ़ को रामपुर भेजकर स्कूल चेक कराएं। लेकिन शाम तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हायर सेकंडरी स्कूल चेक करने रामपुरकलां नहीं पहुंचे। इस आलम के चलते जो छात्र मंगलवार को प्रवेश लेने स्कूल पहुंचे उन्हें निराश लौटना पड़ा।

अनदेखी

जिला पंचायत सीईओ सोनियां मीना के निर्देश के बाद भी बीईओ सबलगढ़ नहीं पहुंचे रामपुर स्कूल चेक करने

रामपुर का हायर सेकंडरी स्कूल नहीं खुलता समय पर।

बीईओ को रामपुर भेजकर रिपोर्ट तलब की जाएगी

सीईओ जिला पंचायत के निर्देश के बाद भी बीईओ सबलगढ़ केएन मिश्रा मंगलवार को रामपुरकलां हायर सेकंडरी स्कूल चेक करने नहीं गए। बुधवार को बीईओ को रामपुर भेजकर रिपोर्ट तलब की जाएगी। आरजे सत्यार्थी, जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook