Recent

Recent News

225 हाई स्कूल व हासे स्कूलों में भर्ती होंगे 1600 से ज्यादा अतिथि शिक्षक

भास्कर संवाददाता | खरगोन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भोपाल से आदेश जारी हो गए हैं। इसी माह में अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग भी स्कूलों में हो जाएगी। ऐसा होने से शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं ऐसे स्कूल जहां छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की कमी है, वहां अतिथि शिक्षक पहुंच जाएंगे।
प्राइमरी व हाई स्कूल में अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग 25 से 26 जुलाई तो हाई व हायर सेकंडरी में 22 जुलाई तक हो जाएगी। आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिथि शिक्षक व्यवस्था को पारदर्शी एवं उपयुक्त अभ्यर्थी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ही प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।

डीपीसी केके डोंगरे ने बताया अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में रखने के आदेश जारी हो गए। पोर्टल में पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक संशोधन करा चुके हैं। जिले के 225 हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में 1600 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती होना है। सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग शकुंतला डामोर ने बताया शेड्यूल के मुताबिक माह अंत तक अतिथि शिक्षकों की ऑनलाईन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();