Recent

Recent News

स्कूलों में अब अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग 25 से 26 तक

स्कूल शुरू हुए एक माह होने को आया है। अब जाकर स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति को लेकर भोपाल से आदेश जारी हो पाए हैं। इसी माह में अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग भी स्कूलों में हो जाएगी।
ऐसा होने से शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं ऐसे स्कूल जहां छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकाें की कमी है, वहां अतिथि शिक्षक पहुंच जाएंगे। प्राइमरी व हाईस्कूल में अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग 25 से 26 जुलाई तो हाई व हायर सेकंडरी में 22 जुलाई तक होगी। आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिथि शिक्षक व्यवस्था को पारदर्शी एवं उपयुक्त अभ्यर्थी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ही प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। प्रभारी डीईओ आरएल कारपेंटर ने बताया अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में रखने के आदेश जारी हो गए। जिले के 1300 प्राथमिक, 550 मिडिल, 170 हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में से रिक्त पदों की पूर्ति अब हो सकेगी। जिलेभर में सरकारी स्कूलों का संचालन 15 जून से होने लगा, एक माह बाद स्कूलों में शिक्षकों के इंतजाम को लेकर निर्णय हो पाया है। इस दौरान ज्यादातर स्कूलों में अध्यापन प्रभावित रहा। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे कई विषयों के शिक्षकों की कमी है।

यह है शेड्यूल

प्राइमरी और मिडिल : आवेदक द्वारा स्कोर कार्ड सहित स्कूल का चयन 14 से 21 जुलाई तक। विद्यालय स्तर पर एसएमसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन 24 जुलाई। पैनल के अनुसार आवेदक को आमंत्रित करना 24 जुलाई। आवेदकों की विद्यालय में उपस्थिति - 25 से 26 जुलाई तक। संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति की जानकारी 28 जुलाई तक अपलोड होगी।

हाई और हायर सेकंडरी-विद्यालय का चयन 14 से 17 जुलाई तक। जीएफएमएस पोर्टल पर विद्यालयवार, विषयवार पैनल का जनरेशन - 19 जुलाई। विद्यालय स्तर पर एसएमडीसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन 20 जुलाई। पैनल में शामिल आवेदक द्वारा संबंधित स्कूल को अपनी स्वीकृति-21 और 22 जुलाई। पैनल के अनुसार आवेदकों की विद्यालय में उपस्थिति- 22 जुलाई। संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति की जानकारी 24 जुलाई तक अपलोड होगी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();