Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक: अनशन को समर्थन देने रायसेन से आए लोग

भोपाल समाचार डॉट कॉम। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवम उनकी प्रदेश कार्यकारणी आप सभी के हित मे भोपाल के टी टी नगर दशहरा मैदान मे अनशन पर बैठे हुऐ है, हर संभव परिश्रम कर रहे है। अतः जिला रायसेन के समस्त अतिथि शिक्षक अपने घर परिवार का त्याग कर प्रदेश टीम का समर्थन तथा सहयोग करने के लिए आज ही भोपाल पहुंचे। संघ के जिलाध्यक्ष हरी गोविंद मीणा ने बताया कि प्रदेश टीम तथा प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक अपने हक और अधिकार के लिऐ संघर्ष कर रहे है। तमाम तरह के दबाव झेल रहे है साथियों आप सभी जाग्रत/ सक्रिय हो जाओ और जो आह्वान प्रदेश अध्यक्ष मनोज जी मिश्रा ने आप सभी के हित मे किया है क्रमिक अनशन का उसमे सभी सहयोग करे।
जिला उपाध्यक्ष राम लखन लोधी ने जिले के समस्त अतिथि शिक्षको से भोपाल पहुंचने कि अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश टीम विगत 10 जुलाई से नियमितीकरण, 12 माह की सेवा, एवं सम्मानजनक वेतनमान कि मांग को लेकर आमरण  अनशन पर बैठी हुई है। जिले से समस्त अतिथि शिक्षक अनशन पर बैठ जाऐ अब उठना तभी है जब यह सरकार हमारी वाजिब मांगों को पूर्ण करे । सहयोग करे साथियों क्योंकि यह संघर्ष आपका है आपके अधिकार के लिऐ है।

भोपाल पहुंचने के लिए अपील करने वालो में जिला अध्यक्ष हरि गोविंद मीणा, जिला उपाध्यक्ष राम लखन लोधी, जिला महामंत्री महेश ठाकुर,  मनोहर शर्मा,कमलेश साहू, ब्रजेश पाराशर, सुनील विश्वकर्मा , सोनू राय।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();