Advertisement

खत्म नहीं हो पा रहे हैं शिक्षकों के अटैचमेंट, जिस कारण शिक्षण व्यवस्था हो रही खराब

गंजबासौदा|शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद विकासखंड में शिक्षकों और अध्यापकों के अटैचमेंट खत्म नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था दिन ब दिन खराब होती जा रही है।
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जन शिक्षा केंद्रों, तहसील एवं जनपद कार्यालय में अनेक शिक्षक अटैच कर उनसे बाबू गिरी करवाई जा रही है। इस कारण जिन स्कूलों में यह शिक्षक पदस्थ हैं उनकी शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट होती जा रही है। जब कभी शासन के अटैचमेंट खत्म करने के आदेश प्राप्त होते हैं तो अधिकारी उन्हें मूल शाला के लिए कार्यमुक्त तो कर देते हैं लेकिन फिर से उन्हें बुला लेते हैं। एक- एक एक सप्ताह की ऑन ड्यूटी दे- दे कर काम करवाते रहते हैं। विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के कारण अनेक स्कूलों के बच्चों का भविष्य चौपट होता जा रहा है। श्री सिंह ने कलेक्टर से मांग की है कि कार्यालय में अटैच शिक्षकों को तत्काल मुख्य शाला के लिए मुक्त किया जाए और भविष्य मे कभी भी कोई भी शिक्षक यदि कार्यालयों में बैठकर बाबूगिरी का काम करता पाया जाए तो शिक्षक एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook