Advertisement

अब विधायकों के घर पर डेरा डालेंगे अध्यापक

मंडला. शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश ना होने से नाराज अध्यापकों ने आंदोलन का मन बना लिया है आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय निर्देश पर जिले के आजाद अध्यापकों की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के अध्यापक अपनी सबसे बड़ी मांग शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर समय-समय पर प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में आंदोलन करते आए हैं ।

सालों के संघर्ष के बाद 21 जनवरी को आंदोलन के दौरान ऐसा मौका आया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर शिक्षक संवर्ग के समान शिक्षक बनाने की घोषणा की थी किंतु आज तक प्रदेश के मुखिया की घोषणा पर अमल नहीं किया गया और न ही शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी नही किए गए। आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि अध्यापको को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है उन्होंने कहा चाहे अंतर्निकाय संविलियन होए गुरुजियों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता हो या फिर शिक्षा विभाग मैं संविलियन हो हमेशा संघर्ष करना पड़ा है। आदेश पर अमल न होने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है इसके अलावा एक बार फिर से अध्यापक आंदोलन करने के मूड में है, जिले का अध्यापक संविलियन न होने से आक्रोशित है और आंदोलन को तैयार हैं। बताया गया है कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर 14 मई को जिले के साथ-साथ प्रदेश भर के अध्यापक साथी विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के निवास पर डेरा डालेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का वीडियो ऑडियो एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री ने अध्यापक संवर्ग को सातवां वेतनमान एवं शिक्षक संवर्ग के समान शिक्षा विभाग में संविलियन की बात कही है । जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा मुख्यमंत्री के आदेशों की किस प्रकार से सरकार में बैठे अधिकारियों द्वारा अवहेलना की जा रही है। जनप्रतिनिधियों से मांग की जाएगी कि मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर यथा स्थिति से अवगत कराएं सरकार अपनी घोषणा पर अमल करते हुए जस के तस शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जल्दी जारी करें नहीं तो राजधानी स्तर पर 24 मई को फिर से आंदोलन शुरु होगा।
जिलाध्यक्ष सोनी ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं के विधायक विधायकों के घर में डेरा डालेंगें। अध्यापक 14 मई को विधानसभा निवास में विधायक रामप्यारे कुलस्ते, विकासखंड बिछिया में विधायक पंडित सिंह धुर्वे एवं 15 मई को मंडला विधानसभा के विधायक संजीव उइके एवं राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के घर में डेरा डालेंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook