Recent

Recent News

सीएम घोषणा अनुसार अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन करें

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार अध्यापकों को जस का तस शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए। सरकार के प्रशासनिक आला अधिकारियों द्वारा नवीन शिक्षक भर्ती नियम बनाकर लागू करने की जो कवायद चल रही है उसका मध्यप्रदेश का प्रत्येक अध्यापक विरोध करता है।
यदि सरकार अप्रैल अंत तक विसंगति रहित अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश जारी नहीं करती है तो मैं आरिफ अंजुम आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा।

यह बात अध्यापक संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित संविलियन संकल्प सभा में मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष आरिफ अंजुम ने कही। अध्यक्षता कर्मचारी नेता श्याम टेकवानी ने की। संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा रतलाम में जो सभी संघों की एकता की मशाल जली है उसे प्रदेश स्तर तक पहुंचाने का जिम्मा समस्त संघों के प्रांतीय नेतृत्व को निभाना चाहिए। सभा को राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. मुनींद्र दुबे, शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, संविदा अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल बाेरिया आदि ने भी संबोधित किया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया। वाचन स्वतंत्र श्रोत्रिय ने किया। संचालन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र वाघेला ने किया। आभार प्रांतीय पदाधिकारी राजेंद्र पाटीदार ने माना।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();