इंदौर. बीएड कालेज में शिक्षकों की नियुक्तियां नियमों से नहीं होने के
कारण कालेज और छात्रों की मुसीबत बढ़ गई है। देवी अहिल्या विवि ने बीएड
कालेज की सम्बद्धता रोकने के साथ ही छात्रों को परीक्षा में बैठने की
अनुमति नहीं दी है। पूरे मामले को लेकर सोमवार को चार कालेजों के छात्रों
ने विवि में जमकर हंगामा किया।
डीएवीवी काफी समय से बीएड कालेजों से सम्बद्धता से संबंधित जानकारी तलब
कर रहा था। मगर कुछ कालेज पूरे मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे थे।
इसमें लिबरल कालेज, इम्पीरियल कालेज, शुभदीप बीएड कालेज, वैदेही कालेज
शामिल थे। १७ अप्रैल से बीएड फस्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरु होना है। जब
कालेज के छात्रों के रोल नंबर जारी नहीं हुए तो छात्र विवि पहुंच गए। युवा
कांग्रेस नेता अनुप शुक्ला और अभिजीत पांडे ने छात्रों की समस्या लेकर
कुलपित से मिले। पूरे मामले को लेकर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष
तिवारी व परीक्षा विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्जवल खरे को भी बुलाया।
उन्होंने बताया कि एनसीटीई ने कई कालेजों की मान्यता निरस्त कर दी है।
जिसके चलते विवि ने संबद्धता जारी नहीं की है। कोड २८ के तहत शिक्षकों की
नियुक्तियां नहीं हुई है। छात्रों ने कुलपति से परीक्षा में बैठने के लिए
गुहार लगाई। इसके बाद लिबरल कालेज और इम्पीरियल कालेज प्रबंधन कुलपति से
मिला और लिबरल कालेज ने नियुक्तियां संबंधी दस्तावेज सौंप दिए। इसके बाद
विवि ने कालेज को शर्तों के आधार पर सबंद्धता जारी कर दी। इम्पीरियल कालेज
शिक्षकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। जिसके चलते छात्रों को
परीक्षा में बैठने से रोक दिया है। कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़ ने बताया कि
जिन कालेजों ने दस्तावेज सौंप दिए है उन्हें संबद्धता दी गई है। इम्पीरियल
कालेज में नियमानुसार १६ शिक्षक होना चाहिए लेकिन कालेज में सिर्फ ५ ही
शिक्षक है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();