Recent

Recent News

व्यापमं परीक्षा में दूसरे को बैठाया फिर अंकसूची में भी नंबर बढ़ा दिए, डीएड-बीएड मार्कशीट भी निकली फर्जी

भास्कर संवाददाता | भिंड

जिले के जिन 49 संविदा शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, उन्होंने व्यापमं (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) की फर्जी अंकसूची लगाई थी। कुछ ने व्यापमं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से नंबर बढ़ा लिए। इतना ही नहीं डीएड-बीएड की अंकसूची ऐसे संस्थान से ली, जिसके पास मान्यता ही नहीं है।
इसके अलावा अनुभव के 15 नंबर भी फर्जी तरीके से ले लिए। कलेक्टर इलैया राजा टी का कहना है कि अब इन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आधार तलाशा जा रहा है।

यहां बता दें कि वर्ष 2006, 2009 और 2011 में हुई संविदा शाला शिक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। वर्ष 2014 में तत्कालीन कलेक्टर एस सिबि चक्रवर्ती ने इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू कराई। लेकिन उनके तबादले के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने फिर से इस जांच को आगे बढ़ाया। इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ सपना निगम ने जनपद पंचायत भिंड, मेहगांव, गोहद और लहार के 49 संविदा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही अब इन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराए जाने के लिए आधार तलाशे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संविदा शाला शिक्षक भर्ती नियम में एफआईआर कराए जाने का कोई बिंदु नहीं है। ऐसे में कलेक्टर का कहना है कि कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आधार पर इन शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही नियुक्ति कर्ता अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2006, 2009 और 2011 में भर्ती हुए संविदा शिक्षक 12 साल में ले चुके हैं 27 लाख वेतन

12 साल में लिया 27 लाख रुपए से अधिक वेतन

यहां बता दें कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले ये 49 संविदा शाला शिक्षक पिछले 12 साल में शासन से 27 लाख रुपए से अधिक वेतन ले चुके हैं। इन 49 संविदा शाला शिक्षकों में 45 वर्ग तीन तथा चार वर्ग दो के हैं। यदि पांच हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से भी इन्होंने वेतन लिया है तो अब तक यह 27 लाख रुपए ले चुके हैं। इस वेतन की भी इनसे रिकवरी की जाएगी।

यह संविदा शिक्षक वर्ष 2006 में हुए थे भर्ती

शासकीय माध्यमिक स्कूल जिठासों के आशुतोष मिश्रा, शासकीय माध्यमिक स्कूल दौहर के नरेश कुमार, माध्यमिक स्कूल रायपुरा के रामजीलाल, प्राथमिक स्कूल जमदारा के पिंकी जैन, प्राथमिक स्कूल अंधियारी लहार के लक्ष्मीकांत, प्राथमिक स्कूल खूजा के जाविर खान, प्राथमिक स्कूल काथा के जरदान सिंह शामिल हैं।

एफआईआर दर्ज कराने का आधार निकाल रहे हैं

संविदा शाला शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले 49 संविदा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई है। यह पहला चरण है। अभी अगले चरण में इनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराए जाने के लिए आधार निकाला जा रहा है। साथ ही नियुक्ति कर्ता अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अन्य जो इस तरह के लोग उनकी भी जांच चल रही है। कार्रवाई की जाएगी। - डॉ इलैया राजा टी, कलेक्टर भिंड

वर्ष 2009 में भर्ती संविदा शिक्षकों पर एक नजर

इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक स्कूल ज्ञानपुरा की किरन, प्राथमिक स्कूल निवारी के राधावल्लभ, प्राथमिक स्कूल कंचन सिंह का पुरा कैथोदा के संजय, प्राथमिक स्कूल पखोजया के मुकेश कुमार, प्राथमिक स्कूल खुर्द के रवि साहू, प्राथमिक स्कूल रायपुरा के बृजेश कुमार फर्जीवाड़ा कर वर्ष 2009 में संविदा शिक्षक के रूप में भर्ती हुए थे।

इस प्रकार की मिली 6 गड़बड़ियां

1 संविदा शाला शिक्षक भर्ती के लिए व्यापमं की परीक्षा में कोई दूसरा परीक्षार्थी बैठा, जबकि उसकी मार्कशीट पर किसी दूसरे व्यक्ति को नौकरी दी गई।

2व्यापमं की अंकसूची में अंकों हेराफेरी की गई। जैसे व्यापमं में किसी परीक्षार्थी के मात्र 26 अंक आए। लेकिन उसमें एक अंक बढ़ाकर कुल अंक 126 कर दिए गए।

3डीएड, बीएड के अंक पाने के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद दिल्ली, शिक्षा परिषद लखनऊ की फर्जी अंकसूचियां लगाई गई। वेरीफिकेशन में वहां इन छात्रों के नाम ही नहीं मिले।

4अनुभव के 15 अंक फर्जी तरीके से देकर मैरिट सूची में गड़बड़ी की गई। जबकि दस्तावेजों में उनका अनुभव प्रमाणपत्र ही संलग्न नहीं पाया।

5काउंसलिंग में बुलाए बगैर नियुक्ति पत्र दे दिया गया। यह खुलासा तत्कालीन एडीएम पीके श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट में हुआ था।

6चयन सूची में नाम नहीं था बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। यह भी खुलासा तत्कालीन एडीएम पीके श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट में हुआ था।

अटेर जनपद का नहीं मिला रिकार्ड

अटेर जनपद पंचायत में वर्ष 2006, 2009 और 2011 में हुई संविदा शाला शिक्षक भर्ती का रिकार्ड गायब है। जबकि 21 संविदा शिक्षकों को कंडीशनल (सशर्त) संविलियन भी कर दिया गया है। इस मामले में जनपद बाबू विनोद कुमार पांडेय पर एफआईआर भी दर्ज है। बावजूद प्रशासन अब तक रिकार्ड नहीं ढूंढ पाया है।

वर्ष 2011 में यह शिक्षक हुए भर्ती

राकेश सिंह प्रा. स्कूल सीताराम सिंह का पुरा

नवीन कुमार प्रा. स्कूल गजराज सिंह का पुरा

मोहम्मद इकबाल प्रा. स्कूल के जुग्गीसिंह का पुरा

मनीष कुमार मौर्य प्रा. स्कूल ककहारा

मधुराज सिंह प्रा. स्कूल हार सिंह का पुरा

जगदीश रायपुरिया प्रा. स्कूल सनावई

कैलाश चतुर्वेदी प्रा. स्कूल ककहारा

राजेश सिंह कुशवाह प्रा. स्कूल मडई भिंड

नरेशपाल सिंह चौहान माध्य. स्कूल कल्याणपुरा

यदुवीर सिंह यादव प्रा. स्कूल बिल्होरा

प्रीती सिंह ईजीएस लटूरी सिंह का पुरा

नीतू आर्य प्रा. स्कूल हीरालाल का पुरा

बृजेश भदौरिया प्रा. स्कूल रूपसहाय का पुरा

सूरज सिंह प्रा. स्कूल पीला डांडा

लक्ष्मीनारायण मिश्रा प्रा. स्कूल काघुई

कैलाश सिंह शाक्य प्रा. स्कूल बझाई

प्रियंका शर्मा प्रा. स्कूल सीताराम सिंह का पुरा

राजेंद्र कुमार प्रा. स्कूल खोजरा

सुरेंद्र सिंह प्रा. स्कूल बघेलन का पुरा

ज्योति कुशवाह प्रा. स्कूल अकाहा

होरीलाल कुशवाह प्रा. स्कूल बझाई

राजवीर रायपुरिया प्रा. स्कूल हार का पुरा

शिवचरन प्रा. स्कूल सांकरी

प्रीती मिश्रा प्रा. स्कूल लाल का पुरा

सुधीर शर्मा प्रा. स्कूल बेहड़ की जमेह

श्रीकृष्ण ओझा प्रा. स्कूल सींग का पुरा

पवन गुप्ता प्रा. स्कूल पुलेह

शैलेंद्र सिंह प्रा. स्कूल नयागांव

मधु चौहान प्रा. स्कूल टोला

महेंद्र प्रताप प्रा. स्कूल उदयपुरा

दिलीप सिंह प्रा. स्कूल बैजनाथ का पुरा

शिव सिंह प्रा. स्कूल स्कूल मधैयापुरा

रमेश सिंह प्रा. स्कूल स्कूल मोतीपुरा

विनोद बघेल प्रा. स्कूल द्वारका पुरा

प्रीती सिंह प्रा. स्कूल रछेड़ी

महेंद्र परिहार प्रा. स्कूल पवेली

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();