Advertisement

पुलिस भर्ती में बाहरी को आरक्षण के विरोध में सडक़ों पर उतरे युवा

गुना। प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती के लिए बाहरी युवाओं को जनरल कोटे में शत-प्रतिशत आरक्षण के विरोध में शहर के युवा सडक़ों पर उतरे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। खास बात यह रही कि पहली बार किसी प्रदर्शन में बिना संगठनों को जोड़े युवाओं ने स्वतंत्र विरोध जताया।
इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर अपनी मांगों को भी दर्शा रहे थे। बाद में यह युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर राजेश जैन को ज्ञापन दिया। जिसमें प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए।
सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन
सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर एसयूसीआई ने भी हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदेश को संबोधित करते नगर अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहाकि बेरोजगारी की समस्या आज की नहीं है। यह पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान भाजपा दोनों ही सरकारों के समय में बढ़ी है। प्रदर्शन को प्रदीप आरबी, राजकुमार वर्मा, लोकेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया और जल्द से जल्द बेरोजगारी के खिलाफ कदम उठाने कहा।

अब संविदा स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर
इधर, चुनावी साल में अतिथि शिक्षकों के बाद संविदा स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी मांगें मनवाने के लिए 19 फरवरी से हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी और इसकी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। विभाग को सूचित भी किया जा रहा है। मांग वेतन और नियमितीकरण की प्रमुख रहेगी। शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को हुई जिला पेंशनर फोरम की बैठक में कलेक्टर राजेश जैन के समक्ष कई प्रकरण रखे। संघ के सचिव घनश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें प्रमुख रूप से अशोक भार्गव की पेंशन अदायगी एवं संशोधन, गनपत कोरी रिटायर्ड पटवारी की पेंशन जमा नहीं होने, भगवान बाई को 80 प्रतिशत वृद्धि का लाभ नहीं मिलने और मुकुट बिहारी व केके गोंडल के प्रकरण शामिल थे। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी इस मामले में कार्रवाई होगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook