Advertisement

शेड्यूल में शिक्षक भर्ती परीक्षा शामिल नहीं होने से आवेदक परेशान

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस साल संविदा शिक्षक भर्ती होगी। फरवरी में नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। इसीलिए आवेदकों को उम्मीद थी कि पीईबी के कैलेंडर में इन परीक्षाओं की तारीखों का जिक्र होगा। ऐसा नहीं होने से वे तैयारी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।


पीईबी के कैलेंडर में फरवरी से अक्टूबर तक की परीक्षाओं की संभावित तारीखें तो शामिल की गई हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर का स्लॉट खाली है। इस अवधि में कोई परीक्षा नहीं है। इससे इस बात को बल मिल रहा है कि इस दौरान परीक्षाएं हो सकती हैं। हालांकि इसी दौरान चुनाव भी हैं। ऐसे में आवेदक समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बोर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा कब आयोजित करेगा। पीईबी की लेतलाली के कारण परीक्षा की तैयारी करने वाले आवेदक यह समझ नहीं पा रहे हैं वे क्या करें।

विभाग से मिली है मौखिक सहमति

 शिक्षा विभाग से संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने पर मौखिक सहमति मिली है। हमने इसके लिए स्लॉट भी बचाकर रखा है। पिछले साल संभावित तारीखें शामिल की थीं। कोचिंग संचालकों द्वारा आवेदकों को भ्रमित करने की शिकायतें मिलने के बाद तारीखें शेड्यूल से हटा दी थीं। इसलिए इस बार शेड्यूल में तारीखें शामिल ही नहीं की। एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी

परीक्षा की कोचिंग जारी रखें या नहीं

 पीईबी के एक्जाम शेड्यूल में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखें नहीं हैं। इससे यह पता नहीं चल रहा है कि इस साल परीक्षा होगी या नहीं। संभावित तारीखों से यह तय हो जाता है कि आगे या पीछे परीक्षा होगी। यदि परीक्षाएं नहीं हुई तो उसकी तैयारी पर हो रहा हमारा खर्च और मेहनत दोनों बेकार हो जाएगी। हम तय नहीं कर पा रहे हैं कि कोचिंग जारी रखें या नहीं। सुलभा पांडे, रामस्वरूप पाटीदार, देवेंद्र बैरागी (सभी आवेदक)

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook