सिवनी. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को गाली देने वाले दो
अध्यापकों के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई
है। कार्रवाई किए जाने का आदेश डीईओ जीएस बघेल के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के
माध्यम से जारी किया गया है।
प्राप्त आदेश पत्र के अनुसार शासकीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामी में पदस्थ पीटीआई (अध्यापक) आशीष दीक्षित
एवं संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक
शाला साल्हेखुर्द के सहायक अध्यापक प्रीतमसिंह ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया
एवं व्हॉटसप आजाद क्रांन्ति नामक गु्रप में दिनांक 11 अगस्त 2016 को शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मप्र शासन के खिलाफ अभद्र भाषा तथा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया था।
अध्यापकों
की ऐसी मानसिकता पर आपत्ति दर्ज कराते हुए भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य
कोमलसिंह राहंगडाले द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत की प्रारंभिक जांच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट से कराई गई।
जांच प्रतिवेदन अनुसार पीटीआई
(अध्यापक) एवं सहायक अध्यापक द्वारा व्हॉटसप गु्रप में मुख्यमंत्री के
विरूद्ध अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया जाना शिकायत में सत्यता पायी गई। जिस
पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर
जबाव मांगा गया था। तब पीटीआई (अध्यापक) एवं सहायक अध्यापक द्वारा प्रस्तुत
जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया। तब इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई तय की
गई।
जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि संबंधितों का यह कृत्य मप्र
पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 सामान्य 1, 2, 3 के विपरीत होकर
कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिससे जिला पंचायत सीईओ द्वारा आदेश क्रमांक
301 दिनांक 11 जनवरी 2018 द्वारा आशीष दीक्षित पीटीआई (अध्यापक) को निलंबित
किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरघाट एवं आदेश
क्रमांक 303 दिनांक 11 जनवरी 2018 द्वारा प्रीतमसिंह ठाकुर सहायक अध्यापक
को निलंबित किया जाकर मुख्यालय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट नियत किया
गया है।
आशा-ऊषा १७ को करेंगी आंदोलन
सिवनी. आशा
ऊषा सहयोगिनी एकता यूनियन की जिला अध्यक्ष किरण डहेरिया ने बताया कि १७
जनवरी को राष्ट्रव्यापी संयुक्त हड़ताल के आव्हान पर आशा ऊषा सहयोगियों
द्वारा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि संगठन द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के रूप में
नियमित करने, आशा को १८ हजार, सहयोगी को २० हजार न्यूनतम वेतन देने की मांग
उठाई जाएगी।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();