सागर. पत्नी के भाई को पटवारी बनाने के लिए एसवीएन
कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षक जीजा द्वारा नकल कराने का मामला
सामने आया है। ड्यूटी कर रहे जीजा ने केंद्र पर परीक्षा की व्यवस्था संभाल
रहे अधिकारियों से जानकारी छिपाई थी।
शनिवार को पहले चरण की परीक्षा ड्यूटी के दौरान परीक्षक ने सही उत्तर पत्नी के भाई को बताए जिसकी खबर लगते ही पर्यवेक्षक ने कागज जब्त कर शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी के भाई के कक्ष में ड्यूटी देने पहुंचा था जीजा
सिविल लाइन टीआई संगीता सिंह के अनुसार एसवीएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक राजेश भाटिया ने थाने में नकल की शिकायत की थी। भाटिया के अनुसार मकरोनिया निवासी अरविंद प्रजापति एसवीएन कॉलेज में शिक्षक है। छतरपुर निवासी शिक्षक मकरोनिया में रहता है। उसका पत्नी के भाई दयाराम प्रजापति शनिवार को पटवारी परीक्षा देने के लिए श्रीराम कॉलोनी छतरपुर से सागर आया था। दयाराम को एसवीएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र मिला था। अरविंद ने यह जानकारी छिपाई और अपने पत्नी के भाई के कक्ष में ड्यूटी करने चला गया।
सवालों के सही जवाब दिए थे लिखकर
पुलिस के अनुसार दयाराम को नकल कराने के लिए परीक्षक जीजा अरविंद ने उसे सवालों के सही जवाब लिखकर दिए थे। जब दयाराम प्रजापति नकल कर रहा था तभी इसकी भनक परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक राजेश भाटिया को लग गई और जांच में नकल पाए जाने पर उन्होंने दोनों को कक्ष से बाहर कर शिकायत थाने में की। पुलिस ने परीक्षा केंद्र से दोनों को हिरासत में लेकर पर्यवेक्षक की शिकायत पर परीक्षा अधिनियम के तहत कदाचार के आरोपी जीजा-साले पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
शनिवार को पहले चरण की परीक्षा ड्यूटी के दौरान परीक्षक ने सही उत्तर पत्नी के भाई को बताए जिसकी खबर लगते ही पर्यवेक्षक ने कागज जब्त कर शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी के भाई के कक्ष में ड्यूटी देने पहुंचा था जीजा
सिविल लाइन टीआई संगीता सिंह के अनुसार एसवीएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक राजेश भाटिया ने थाने में नकल की शिकायत की थी। भाटिया के अनुसार मकरोनिया निवासी अरविंद प्रजापति एसवीएन कॉलेज में शिक्षक है। छतरपुर निवासी शिक्षक मकरोनिया में रहता है। उसका पत्नी के भाई दयाराम प्रजापति शनिवार को पटवारी परीक्षा देने के लिए श्रीराम कॉलोनी छतरपुर से सागर आया था। दयाराम को एसवीएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र मिला था। अरविंद ने यह जानकारी छिपाई और अपने पत्नी के भाई के कक्ष में ड्यूटी करने चला गया।
सवालों के सही जवाब दिए थे लिखकर
पुलिस के अनुसार दयाराम को नकल कराने के लिए परीक्षक जीजा अरविंद ने उसे सवालों के सही जवाब लिखकर दिए थे। जब दयाराम प्रजापति नकल कर रहा था तभी इसकी भनक परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक राजेश भाटिया को लग गई और जांच में नकल पाए जाने पर उन्होंने दोनों को कक्ष से बाहर कर शिकायत थाने में की। पुलिस ने परीक्षा केंद्र से दोनों को हिरासत में लेकर पर्यवेक्षक की शिकायत पर परीक्षा अधिनियम के तहत कदाचार के आरोपी जीजा-साले पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।