Advertisement

शिक्षकों को दिलाएंगे शपथ कि हम पर नहीं है अपराध दर्ज

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में नए नियम लागू किए जाएंगे। यह नियम लोक शिक्षण संचालनालय ने लागू किए है। इसमें शिक्षक से लेकर स्कूल के पूरे स्टाफ के रिकाॅर्ड की जांच की जाएगी। साथ ही पूरे स्टाफ को यह भी शपथ दिलाई जाएगी कि हम पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिए जा चुके है।
जल्द यह नियम लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

डीपीसी अशोक शर्मा ने बताया हरियाणा में छात्र की कंडक्टर द्वारा की गई हत्या के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं और नियम लागू किए जा रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश दिए है। हर स्कूल में जाकर प्रबंधन को अवगत कराएंगे। स्कूल में एक-एक व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों, स्टाफ सहित सभी जानकारी जुटाकर रिकाॅर्ड तैयार किया जाएगा। इसके बाद शिक्षा विभाग जरूरत अनुसार स्कूलों में सुधार करवाएगा। इसमें सबसे मुख्य है विद्यार्थियों की सुरक्षा। शहर में संचालित निजी स्कूल जो विशेषकर सीबीएसई या आईसीएसई से संबद्ध है, उनमें सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ ड्राइवर, कंडक्टर, माली, चौकीदार का पुलिस सत्यापन करवाना होगा। साथ ही आइट सोर्सिंग पर स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारियों का भी चरित्र सत्यापन करवाना होगा।

महिला कंडक्टर न होने पर बस में रहेंगे शिक्षक-शिक्षिका

बसों में महिला कंडक्टर की नियुक्ति जरूरी कर दी है। महिला कंडक्टर की नियुक्ति नहीं होने पर स्टाफ की एक शिक्षिका, शिक्षक को बस से उतरने वाले आखिरी विद्यार्थी तक रुकना होगा। बस में रुकने वाले शिक्षक-शिक्षिका पर विद्यार्थियों के घर से निकलकर बस में बैठने और वापस घर पहुंचने तक की जिम्मेदारी रहेगी। यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी तरह की घटना न हो।

निर्धारित नियमों के पालन के लिए करेंगे जांच

नियमों के तहत स्कूलों द्वारा चलाई जा रही बसें सहित अन्य वाहनों में निर्धारित नियमों की जांच हो रही है या नहीं। इसकी जांच की जाएगी। संबंधित विभाग के माध्यम से यह काम किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। स्कूल की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड वाहनों की सूची भी लगाना जरूरी होगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को चलाने नहीं दिया जाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook