भोपाल.मई
में शिक्षकों ने सामूहिक विवाह समारोह में खाना परोसा, जून में प्याज
बांटी और अब सरकार ने उन्हें नया काम सौंपा है...‘शौचालयों के गड्ढे
खुदवाओ और उसी दिन शाम को काम पूरा होने के सबूत के तौर पर फोटो भेजो’। नया
फरमान पन्ना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का है।
तीन
दर्जन प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी उन्होंने
शौचालय निर्माण हेतु दो लीच पिट गड्ढों की खुदाई के लिए लगा दी है।
उन्होंने बकायदा निर्देश जारी किए कि जिन गांवों या पंचायतों में
अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, वे अपने समक्ष 20 गड्ढों की
खुदाई का काम पूरा करवाकर सूची और फोटो उसी दिन शाम को संबंधित जनपद पंचायत
को प्रस्तुत करेंगे। इधर, गुरुवार को मुख्य सचिव बीपी सिंह ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों से
ऐसा कोई काम न कराएं, जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो।
आदेश नहीं माना तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें
इससे पहले टीकमगढ़ कलेक्टर ने शिक्षकों को आदेश दिया था कि शौचालय के लिए खोदे जा रहे गड्ढों पर नजर रखना है और खुदाई के कार्यों में समन्वयन स्थापित करना है। अपने आदेश में कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि जो शासकीय सेवक इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शायद कलेक्टर को यह मालूम नहीं है कि शिक्षा का अधिकार कानून के मुताबिक शिक्षकों से शिक्षण के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं लिया जा सकता है। जबकि आरटीई में छूट मिली है कि जनगणना और मतदान संपन्न कराने में शिक्षकों की मदद ली जा सकती है।
मई में खाना परोसा
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सिंगरौली के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी और उन्हें शादी समारोह में खाना परोसने से लेकर अन्य काम करने को तैयार रहने को कहा था।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सिंगरौली के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी और उन्हें शादी समारोह में खाना परोसने से लेकर अन्य काम करने को तैयार रहने को कहा था।
जून में प्याज बाटी
राजगढ़ जिले में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ तीन दर्जन से अधिक जन शिक्षकों को प्याज परिवहन के काम में झोंक दिया था। प्रदेश में शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य लिए जाने को लेकर केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग को भी शिकायत की गई है। वहीं, शिक्षकों की प्याज बांटने में ड्यूटी लगाने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शिक्षक संगठन विरोध में उतरे
इन आदेशों के आते ही जिले के शिक्षक संगठन विरोध मे उतर आए हैं। शिक्षकों का कहना है कि इससे स्कूलों मे पढाई का व्यवधान होगा और बच्चों के साथ न्याय नहीं होगा। हालांकि आला अधिकारियो की दलील है कि स्कूल की पंचायत के क्षेत्र में शौचालय के लिए जो गड्ढे खोदने हैं उसको देखना भर है, उन्हें गड्ढे खोदना नहीं है |
ऐसा काम न करवाएं
कम से कम शिक्षकों से ऐसे कार्य नहीं करवाए जाने चाहिए, जिससे उनका महत्व कम हो। मैं इस बारे में शासन को कड़ा पत्र लिखूंगा।
-दीपक जोशी, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री
कम से कम शिक्षकों से ऐसे कार्य नहीं करवाए जाने चाहिए, जिससे उनका महत्व कम हो। मैं इस बारे में शासन को कड़ा पत्र लिखूंगा।
-दीपक जोशी, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री