Advertisement

शिक्षक की दो वर्ष पहले मौत, पोस्टिंग अभी भी कायम

शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में सामने आया मामला
दालौन शाला में शिक्षकों के दो पद रिक्त, अतिथि शिक्षक भी नहीं
छतरपुर। जिले में शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यालय की समीपवर्ती प्राइमरी शाला में पदस्थ रहे एक शिक्षक का लगभग दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग के पोर्टल पर वे आज भी पदस्थ नजर आ रहे हैं।
अभी तक पोर्टल में सुधार नहीं हो पाया है और शाला भी भगवान भरोसे चल रही है। दो पद रिक्त होने के बावजूद अतिथि शिक्षक भी भर्ती प्रक्रिया के दायरे में है लिहाजा बच्चों की पढ़ाई लगभग ठप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे जिले की शासकीय शालाओं में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में शिक्षा विभाग के पोर्टल की गलत जानकारी शालाओं के रिक्त पदों की भरपाई को निश्चित ही प्रभावित करेगी। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम दालौन की प्राथमिक शाला में पदस्थ रहे शिक्षक पूरनलाल मिश्रा का लगभग दो वर्ष पहले ह्दयाघात से निधन हो गया था। जब श्री मिश्रा पदस्थ थे तब भी एक शिक्षक की जरूरत थी, लेकिन जब निधन हो गया तो दो वर्ष रिक्त हो जाने के कारण शाला का प्रभार दालौन की नजदीकी बगरनपुरवा की शाला के शिक्षक श्यामस्वरूप पटेल को दिया गया। यहां वर्तमान में एक अतिथि शिक्षक को पढ़ाई के लिए लगाया गया, लेकिन अतिथियों की भर्ती प्रक्रिया के चलते वह भी शाला में नहीं पहुंच रहा है लिहाजा प्राईमरी शाला में दर्ज करीब 45 बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में दालौन की शाला में शिक्षकों की पदस्थी का इंतजार अभिभावकों को था, लेकिन पोर्टल पर गलत जानकारी होने के कारण अभिभावक चिंतित हैं कि यदि शिक्षक पदस्थ नहीं हो पाए तो उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
इनका कहना है
'पोर्टल पर जो गलत जानकारी दिखाई दे रही है उसमें सुधार के लिए हमने यहां से जानकारी भेज दी है। जिन स्कूलों में जैसी स्थिती है वहां की पूरी सूचना शिक्षा विभाग को दे दी गई है। '
जेएस बरकड़े
जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर
बाक्स में खबर
शिक्षक ने ज्वाइन किया, लेकिन पद रिक्त
जिले के शिक्षा विभाग द्वारा जो जानकारी भोपाल भेजी गई है उसमें विसंगति के चलते पोर्टल में विसंगति दिखाई दे रही है। जिले की जिन शालाओं में पद स्वीकृत होकर शिक्षकों की पदस्थी की गई थी उनमें भी पोर्टल पर पद रिक्त बताए जा रहे हैं। मुख्यालय की निकटवर्ती प्राइमरी शाला में स्थानांतरित होकर शिक्षक ने ज्वाईन भी कर लिया है, लेकिन पोर्टल पर वह पद रिक्त बताया गया है।
बाक्स में खबर
काछनन टोला में दो शिक्षक हो गए अतिशेष
बच्चों की संख्या के आधार पर शिक्षकों का अतिशेष भी नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत गठेवरा के नजदीक स्थित काछननटोला की प्राइमरी शाला में 96 बच्चे दर्ज हैं। यहां के एक शिक्षक को अतिशेष किया जाना था, लेकिन पोर्टल पर दोनों शिक्षकों को अतिशेष कर दिया गया है। इन हालातों में काछननटोला के बच्चे और उनके अभिभावकों में चिंता है कि दोनों ही शिक्षकों को हटा दिया जाएगा तो पढ़ाई पर असर पड़ेगा।
नोट समाचार के साथ फोटो 22 का केप्सन है
छतरपुर। दालौन की शिक्षक विहीन प्राइमरी शाला। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook