Advertisement

रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया तो अतिथि शिक्षकों ने घेरा जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय

सीहोर। अतिथि शिक्षकों की भर्ती में रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही परेशानियों के बारे में घेराव करने वालों का कहना है कि वे कई दिनों से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके अब तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण उन्हें अतिथि शिक्षकों की लाइन से बाहर होने का डर सताने लगा है।


यहां घरने प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। कार्यालय के बाहर हो रहे इस धरने प्रदर्शन के बीच अधिकारियों ने कई बार समझाइश देने की कोशिश की लेकिन यह नहीं माने। इसके बाद लोगों ने शिक्षा अधिकारी का घेराव कर लिया। जिस पर उन्होंने इन्हें सारा मामला समझाकर शांत किया, यहां धरना देने वालों ने अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा और ज्ञापन सौंपने के बाद ही वापस लौटे।
इससे पहले मध्यप्रदेश की राज्य सरकार शिक्षकों की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को काफी समय पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। नई भर्ती के लिए फार्म भी आने वाले थे, लेकिन माना जा रहा था शिक्षकों की लगातार भर्ती टाली जा रही है।
भर्ती के आदेश जारी...
शासकीय विद्यालयों में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप रिक्त पदों को अतिथि शिक्षकों से भरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जुलाई को आदेश निकाला है। आदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख 11 जुलाई दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश से सरकारी विभागों की भारी लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने नौ नवंबर 2016 को आदेश जारी कर शाला स्तर पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी थी। नियुक्ति ऑनलाइन की जानी है। 11 अप्रैल 2017 तक शालाओं में स्वीकृत पदों के अनुरूप पदस्थापना की जा रही है। इसके लिए विभाग अभी युक्तियुक्तकरण कर रहा है। शेष बचे पदों पर अतिथि शिक्षक रखे जाने हैं।

हालांकि कई विद्यालयों ने अतिथि शिक्षक रख लिए हैं। शासन द्वारा 20 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करना है। ऐसा नहीं करने पर उनकी नियुक्ति स्वयं निरस्त मानी जाएगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook