बड़वाह | जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे बुधवार दोपहर गांव थरवर प्राथमिक व
मिडिल और झिगड़ी हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे।
गांव थरवर की शासकीय मिडिल स्कूल तो खुली मिली लेकिन कोई भी कक्ष में शिक्षक पढ़ा नहीं रहे थे। बच्चों का परीक्षण करने पर हिंदी और अंग्रेजी का स्तर कमजोर मिला। मौजूद शिक्षक को फटकार लगाकर स्तर अनुसार समूह बनाकर शिक्षण कार्य करने के शिक्षकों को निर्देश दिए।
कक्षा 8ठीं के छात्र प्रवीण, भूरेसिंह व छात्रा चंचला को हिंदी पढ़ते नहीं आई। वहीं दो में से एक ही शिक्षक मौजूद था। 22 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थी स्कूल के कक्ष में बैठे नजर आए। इसके बाद टांडा स्थित प्रावि स्कूल में विद्यार्थी सामान्य गुणा, भाग, पहाड़े भी नहीं कर पाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चे घर में स्थानीय भाषा के प्रयोग के कारण समझ नहीं पाते हैं। शिक्षकों को वर्णमाला, बारहखड़ी व चार्ट आदि से पढ़ाने की समझाइश दी। ताकि बच्चों की समझ विकसित हो सके। चौथी व 5वीं में अंग्रेजी विषय में स्तर कमजोर मिला। स्तर अनुसार समूह व चार्ट के जरिए पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। स्कूल परिसर में स्वच्छता का अभाव था। सफाई करवाने के निर्देश दिए। झिगड़ी की हाईस्कूल में स्तर संतोषजनक मिला। बच्चों ने प्रश्नों के जवाब भी दिए लेकिन प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को दी गई डायरी अपडेट नहीं मिली। उन्होंने डायरी को प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
गांव थरवर की शासकीय मिडिल स्कूल तो खुली मिली लेकिन कोई भी कक्ष में शिक्षक पढ़ा नहीं रहे थे। बच्चों का परीक्षण करने पर हिंदी और अंग्रेजी का स्तर कमजोर मिला। मौजूद शिक्षक को फटकार लगाकर स्तर अनुसार समूह बनाकर शिक्षण कार्य करने के शिक्षकों को निर्देश दिए।
कक्षा 8ठीं के छात्र प्रवीण, भूरेसिंह व छात्रा चंचला को हिंदी पढ़ते नहीं आई। वहीं दो में से एक ही शिक्षक मौजूद था। 22 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थी स्कूल के कक्ष में बैठे नजर आए। इसके बाद टांडा स्थित प्रावि स्कूल में विद्यार्थी सामान्य गुणा, भाग, पहाड़े भी नहीं कर पाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चे घर में स्थानीय भाषा के प्रयोग के कारण समझ नहीं पाते हैं। शिक्षकों को वर्णमाला, बारहखड़ी व चार्ट आदि से पढ़ाने की समझाइश दी। ताकि बच्चों की समझ विकसित हो सके। चौथी व 5वीं में अंग्रेजी विषय में स्तर कमजोर मिला। स्तर अनुसार समूह व चार्ट के जरिए पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। स्कूल परिसर में स्वच्छता का अभाव था। सफाई करवाने के निर्देश दिए। झिगड़ी की हाईस्कूल में स्तर संतोषजनक मिला। बच्चों ने प्रश्नों के जवाब भी दिए लेकिन प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को दी गई डायरी अपडेट नहीं मिली। उन्होंने डायरी को प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।