Advertisement

सत्यापन कराने घंटों लाइन में खड़ी रहीं छात्राएं, कई वापस लौटीं

सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंची छात्राएं करीब चार घंटे तक लाइन में लगीं रहीं लेकिन उनके दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो सका। मामला कला संकाय का है।
सागर. दस्तावेज सत्यापन कराने एक्सीलेंस कॉलेज पहुंची दर्जनों छात्राएं शनिवार को शिक्षकों की लापरवाही के कारण परेशान हो उठीं। सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंची छात्राएं करीब चार घंटे तक लाइन में लगीं रहीं लेकिन उनके दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो सका। मामला कला संकाय का है।

दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को ही फीस जमा करने की तारीख बढ़ाकर 28 जून कर दी लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह जिम्मेदारों को पता ही नहीं था और वे आराम से कॉलेज पहुंचे। वहीं दूसरी ओर शनिवार को ही उच्च शिक्षा केंद्र ने पोर्टल सही न चल पाने की वजह से ऑनलाइन फीस जमा करने के संशोधित आदेश भी जारी कर दिए।
केस 01
दस्तावेजों का सत्यापन कराने बिलेहरा से सागर आई रश्मि पटेल दो घंटे तक लाइन में खड़ी रही लेकिन जब शिक्षक नहीं आए तो वह घर लौट गई। रश्मि सुबह 11 बजे कॉलेज पहुंच गई थी।
केस 02
बांदरी से आई किरण अहिरवार भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण परेशान दिखी। वह भी भीड़-भाड़ से बचने के लिए जल्द कॉलेज पहुंच गई थी लेकिन शिक्षक ही समय पर नहीं पहुंचे।
प्राचार्य ने बदली ड्यूटी
दोपहर 1 बजे जब प्राचार्य एके पटेरिया को खबर मिली तो उन्होंने शिक्षिका सुनीता त्रिपाठी को दस्तावेजों का सत्यापन करने के लिए भेजा। साथ ही रजनी दुबे को बीएससी से हटाकर कला संकाय की जिम्मेदारी दी गई।
पोर्टल ने किया परेशान
28 जून को फीस जमा करने की तारीख बढ़ जाने के बाद शनिवार को फिर पोर्टल ने परेशान किया। दोपहर तक पोर्टल खुला ही नहीं और जब खुला भी तो सर्वर ने खासा परेशान किया। फीस जमा करने के साथ ही रिच्वाइस में भी परेशानी हुई। इधर, शनिवार को भी स्नातकोत्तर की भी लिस्ट जारी नहीं हुई।
3581 सीटों पर प्रवेश
सागर में एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज और आर्ट्स एंड कॉलेज की 3581 सीटों पर दाखिले हुए। शनिवार को 7308 छात्राओं ने दस्तावेजों का सत्पापन कराया। आवंटित 14714 सीटों में से 3581 सीटों पर एडमिशन किए गए।
-कला संकाय में अंजु सोनी की ड्यूटी लगाई थी, जो इस समय शाहगढ़ कॉलेज में हैं। डॉ. आरके अहिरवार दो दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। एक्सीलेंस कॉलेज में सरिता जैन, बिन्दु श्रीवास्तव और एसके गुप्ता समय पर क्यों नहीं पहुंचे इसकी जांच की जाएगी।
-एके पटेरिया, प्राचार्य, एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook