छिंदवाड़ा .
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में
बुधवार को हुए सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में विभिन्न केंद्रों पर 45
नकल प्रकरण बनाए गए। लोक शिक्षण विभाग के संयुक्त संचालक जबलपुर की टीम ने
औचक निरीक्षण कर उपरोक्त कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार एक ही दिन में
इतनी बड़ी संख्या में नकल प्रकरण बनाया जाना अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
है।
जिला शिक्षा कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली
जानकारी के अनुसार जिले में 177 परीक्षा केंद्र पर 35 हजार 276 परीक्षार्थी
उपस्थित हुए। जबकि 37 हजार 174 दर्ज परीक्षार्थी दर्ज हैं। जानकारी के
अनुसार नकल प्रकरण में अतिसंवेदनशील केंद्र में बटकाखापा सहित संवेदनशील
केंद्र में जुन्नारदेव, तामिया, परासिया तथा शेष सामान्य केंद्र में सूची
में शामिल हैं। बुधवार की इस बड़ी कार्रवाई से सम्बंधित विभागीय अधिकारी
तथा कर्मचारियों पर भी इसका विपरित प्रभाव पड़ सकता है।
संयुक्त संचालक जबलपुर ने बनाए प्रकरण
जिला
शिक्षा कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय अमरवाड़ा में 19 तथा शासकीय मॉडल उमावि तामिया में 10 प्रकरण
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग जबलपुर की टीम ने प्रकरण बनाए, जबकि आठ
केंद्राध्यक्ष द्वारा पांच तथा विकासखंड स्तरीय टीम ने तीन प्रकरण बनाए।
जबकि शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में एक, शासकीय बालक माध्यमिक शाला
परासिया में एक, शासकीय उमावि सोनपुर जागीर में एक, शासकीय उमावि खिरेटी
में दो, आरडी उमावि पांढुर्ना मेें एक, शासकीय उमावि बटकाखापा में एक तथा
नंदलाल सूद उमावि जुन्नारदेव में एक प्रकरण बनाए गए हैं।
जबलपुर से रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा.
उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में बुधवार को एक साथ 19 प्रकरण बनने से कई
सवाल खड़े हो गए हंै। जानकारी के अनुसार तीन वर्षों से यहां प्राचार्य
आलिया अली को ही केंद्राध्यक्ष बनाया जा रहा है। इस दौरान हर वर्ष उपरोक्त
केंद्र में कई नकल प्रकरण बने थे। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के संयुक्त
संचालक जबलपुर मनीष वर्मा ने केंद्राध्यक्ष को इस मामले में हिदायत भी थी।
इसके बावजूद अब तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं जिला
शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने बताया कि इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय
जबलपुर से रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डीईओ इंगले ने बताया कि
गुरुवार को केंद्राध्यक्ष को हटाया भी जा सकता है।