छिंदवाड़ा.
वह दिन दूर नहीं जब शिष्य के साथ गुरु भी फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल करते
नजर आएंगे। इसके लिए जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही
है। जिले समेत प्रदेश के सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों को निशुल्क इंटरनेट
सुविधा मिलेगी। इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ
अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को
निर्देश दिया है।
इसमें प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाई-फाई से जोड़कर इंटरनेट की निशुल्क सुविधा कॉलेज के विद्यार्थियों, प्राचार्य, अधिकारी, कर्मचारी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने कहा है कि इस सम्बंध में कॉलेज को वाई-फाई जोन कक्षाओं के अधिक से अधिक विस्तार के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है।
सभी कॉलेज को वाई-फाई कैम्पस बनाने का सुझाव है। अतिरिक्त संचालक क्षेत्र में आने वाले सभी कॉलेज मेें निशुल्क इंटरनेट सुविधा प्रारम्भ करने के विस्तृत प्रस्ताव, तकनीकी आवश्यकता व अनुमानित लागत भेजने को कहा है।
इसमें प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाई-फाई से जोड़कर इंटरनेट की निशुल्क सुविधा कॉलेज के विद्यार्थियों, प्राचार्य, अधिकारी, कर्मचारी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने कहा है कि इस सम्बंध में कॉलेज को वाई-फाई जोन कक्षाओं के अधिक से अधिक विस्तार के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है।
सभी कॉलेज को वाई-फाई कैम्पस बनाने का सुझाव है। अतिरिक्त संचालक क्षेत्र में आने वाले सभी कॉलेज मेें निशुल्क इंटरनेट सुविधा प्रारम्भ करने के विस्तृत प्रस्ताव, तकनीकी आवश्यकता व अनुमानित लागत भेजने को कहा है।