शहडोल. फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर अपात्रों को शिक्षक बनाने के मामले में आवाज उठाने वाले व्हिसल ब्लोअर को चाही गई जानकारी देने में अफसरों के हाथ पांव फूल रहे हैं। आरटीआई के तहत चाही गई जानकारी मुख्यालय स्तर पर न मिलने के कारण व्हिसल ब्लोअर ने अपील समिति के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया है। अपील समिति ने प्रकरण स्वीकार कर लिया है।
विदित है कि वर्ष 1998 में संविदा शिक्षकों की भर्ती की गई थी। व्हिसल ब्लोअर नागेन्द्र सिंह गहरवार ने चयनित शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों को कूटरचित बताकर सनसनी फैला दी है। उनका आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन अफसरों व पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने मोटी रकम लेकर 50 अपात्रों का संविदा शिक्षक वर्ग-1 व 2 में चयन कर लिया था।
आरटीआई का उड़ा रहे माखौल
व्हिसल ब्लोअर का कहना है कि तत्कालीन अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी पर वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों द्वारा पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही। गहरवार का कहना है कि अधिकारियों के इस रवैये से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बनाए गए कानून का भी माखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होने बताया कि आरटीआई के तहत भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी लेकिन संबंधित विभागों के अफसर यह कहकर पल्ला बचने की कोशिश कर रहे हैं कि तत्समय के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं।
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी, जिसका जवाब नहीं दे पा रहे अधिकारी
-जिला पंचायत शहडोल द्वारा पत्र क्रमांक 1453 तथा अन्य विज्ञापनों के जरिये नियुक्त किए जाने वाले शिक्षाकर्मियों के विज्ञापन की प्रमाणित छायाप्रति।
-विज्ञापन के पश्चात चयनित शिक्षाकर्मी वर्ग-1 एवं 2 के समस्त विषयों की प्रमाणित प्रति की छायाप्रति।
-वर्ष 1998 मेें चयनित वर्ग 1 व 2 के समस्त विषयों के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम की संपूर्ण प्रमाणित सूची की छायाप्रति।
-अनुदान प्राप्त संस्था एवं शासकीय विद्यालयों के अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों के आवेदन के साथ लगाए गए अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-अशासकीय विद्यालयों की या शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त न करने वाली संस्थाओं के अभ्यर्थियों के आधार पर चयनित समस्त शिक्षाकर्मी के अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-तत्कालीन चयन समिति एवं प्रभारी अधिकारी शिक्षा, डीलिंग क्लर्क शिक्षा प्रकोष्ठ एवं सीईओ के नाम की जानकारी।
-उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय से 9 सितंबर 1998 को प्राप्त पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-भर्ती प्रक्रिया के समस्त रिकार्डों का संधारण करने वाले अधिकारी एवं प्रभारी क्लर्क का नाम, पदनाम एवं वर्तमान में पदस्थापना की जानकारी।
-वर्तमानमें समस्त रिकार्ड किस अधिकारी, कर्मचारी के पास सुरक्षित हैं, रिकार्ड का प्रभार किसे दिया गया है।
विदित है कि वर्ष 1998 में संविदा शिक्षकों की भर्ती की गई थी। व्हिसल ब्लोअर नागेन्द्र सिंह गहरवार ने चयनित शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों को कूटरचित बताकर सनसनी फैला दी है। उनका आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन अफसरों व पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने मोटी रकम लेकर 50 अपात्रों का संविदा शिक्षक वर्ग-1 व 2 में चयन कर लिया था।
आरटीआई का उड़ा रहे माखौल
व्हिसल ब्लोअर का कहना है कि तत्कालीन अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी पर वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों द्वारा पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही। गहरवार का कहना है कि अधिकारियों के इस रवैये से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बनाए गए कानून का भी माखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होने बताया कि आरटीआई के तहत भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी लेकिन संबंधित विभागों के अफसर यह कहकर पल्ला बचने की कोशिश कर रहे हैं कि तत्समय के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं।
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी, जिसका जवाब नहीं दे पा रहे अधिकारी
-जिला पंचायत शहडोल द्वारा पत्र क्रमांक 1453 तथा अन्य विज्ञापनों के जरिये नियुक्त किए जाने वाले शिक्षाकर्मियों के विज्ञापन की प्रमाणित छायाप्रति।
-विज्ञापन के पश्चात चयनित शिक्षाकर्मी वर्ग-1 एवं 2 के समस्त विषयों की प्रमाणित प्रति की छायाप्रति।
-वर्ष 1998 मेें चयनित वर्ग 1 व 2 के समस्त विषयों के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों की वरीयता क्रम की संपूर्ण प्रमाणित सूची की छायाप्रति।
-अनुदान प्राप्त संस्था एवं शासकीय विद्यालयों के अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों के आवेदन के साथ लगाए गए अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-अशासकीय विद्यालयों की या शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त न करने वाली संस्थाओं के अभ्यर्थियों के आधार पर चयनित समस्त शिक्षाकर्मी के अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-तत्कालीन चयन समिति एवं प्रभारी अधिकारी शिक्षा, डीलिंग क्लर्क शिक्षा प्रकोष्ठ एवं सीईओ के नाम की जानकारी।
-उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय से 9 सितंबर 1998 को प्राप्त पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
-भर्ती प्रक्रिया के समस्त रिकार्डों का संधारण करने वाले अधिकारी एवं प्रभारी क्लर्क का नाम, पदनाम एवं वर्तमान में पदस्थापना की जानकारी।
-वर्तमानमें समस्त रिकार्ड किस अधिकारी, कर्मचारी के पास सुरक्षित हैं, रिकार्ड का प्रभार किसे दिया गया है।