भास्कर संवाददाता| बैतूल संविदा शाला शिक्षक बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को अतिथि
शिक्षकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक नीरज
वर्मा, प्रमोद जांगरे, ललिता डढोरे, रीना साहू ने बताया अतिथि शिक्षक 9
वर्षों से शासकीय शालाओं में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। 3 वर्ष का अध्यापन कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमितीकरण किया जाए। आपरेशन क्वालिटी के तहत डीएड और बीएड कराकर संविदा शाला शिक्षक बनाया जाए।
वहीं गुरुजी, संविदा सहायक अध्यापक संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौपा। संघ ने वरिष्ठता, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं अध्यापक संवर्ग में संविलयन एवं अन्य लाभ की मांग की।
अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। 3 वर्ष का अध्यापन कार्य कर चुके अतिथि शिक्षकों विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमितीकरण किया जाए। आपरेशन क्वालिटी के तहत डीएड और बीएड कराकर संविदा शाला शिक्षक बनाया जाए।
वहीं गुरुजी, संविदा सहायक अध्यापक संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौपा। संघ ने वरिष्ठता, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं अध्यापक संवर्ग में संविलयन एवं अन्य लाभ की मांग की।