Advertisement

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया आरोप, अश्लील हरकतों के साथ करता था छेड़छाड़

सिंगरौली कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत नौगई के एक निजी स्कूल की छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं के बयान पर पुलिस ने सोमवार शाम शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़त छात्राओं का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां दर्ज कराया गया। इस मामले के खुलासे के बाद अभिभावकों में काफी रोष देखा जा रहा है।


मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगई गांव में संचालित एक निजी स्कूल का है। बताते है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक बृजेश शर्मा ने कक्षा सात, आठ व नौ की करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ अश्लील हरकतों के साथ छेड़छाड़ किया। एक-एक करके मामले का खुलासा हुआ तो अभिभावकों ने आपस में बात की इसके बाद पूरी बात उजागर हुई।

आरोपी शिक्षक को हिरासत में
सोमवार दोपहर सभी अभिभावक कोतवाली पहुंचे और तहरीर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। देर शाम सिंगरौली बैढऩ की न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता होरा की अदालत में छात्राओं का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया। सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई कोर्ट के दिशानिर्देश में होगी।

मामले को लेकर समूचे गांव में रोष
इस सनसनी खेज मामला का पर्दा उठने के बाद नौगई गांव में रोष बना हुआ है कि शिक्षा की पाठशाला में अश्लील हरकतें जानकर लोग आक्रोशित हैं। वे बेटियों के भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं। मामले की जानकारी अभिभावकों को हुई तो सभी एकजुट होकर छात्राओंं के साथ कोतवाली पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

अरसे से चल रहा था खेल

नौगई गांव के एक निजी स्कूल में यह खेल अरसे से चल रहा था, लेकिन स्कूल की छात्राएं अश्लील हरकतों को बताने में शर्मीदगी महसूस करती थी। आखिरकार सोमवार को मामले का पर्दा उठ ही गया। स्कूल की छात्राओं ने घर में तो दबी जूबां से मामले को अभिभावकों से बताया। जिसे सुनने के बाद अभिभावक सकते में हो गए और छात्राओं से गहराई तक जानने की कोशिश किया। शिक्षक से सहमी छात्राओं ने मामले का पोल खोला और पूरी सच्चाई अभिभावकों को बताई।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook