Advertisement

केवल 5 मिनिट पहले मिलेगा प्रश्न पत्र, मोबाइल होंगे सील्ड

नीमच/रतलाम। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को इस बार शायद पेपर आउट होने का लाभ मिलने की बहुत कम संभावना है। पेपर लीक होने पर रोक के लिए तैयारी बोर्ड ने कर ली है। 1 मार्च से प्रारंभ होने जा रही परीक्षा के दौरान सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
पूर्व में प्रक्रिया यह होती थी कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का समय आरंभ होते ही पहले कॉपी दी जाती थी और उत्तरपुस्तिकाओंं में उत्तर लिखने के समय के करीब 15 मिनिट पहले प्रश्न पत्र दे दिया जाता था। इस बार इस प्रक्रिया में परिवर्तन कर दिया गया है। कॉपी निर्धारित समय के 15 मिनिट पहले दी जाएगी, इसके पंद्रह मिनिट की अवधि में परीक्षार्थी नामांकन, रोल नंबर, विषय आदि की पूर्ति कर लेंगे। उत्तर लिखने के समय से केवल 5 मिनिट पहले ही प्रश्न पत्र दिया जाएगा। इससे पर्चा लीक होने की संभावना कम रहेगी।




केंद्राध्यक्षों को करना होंगे स्टॉफ के मोबाइल सील-
पूर्व में वॉट्स अप के जरिए पेपर आउट होने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार भी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर मोबाइल लाने पर प्रतिबंध है। जबकि परीक्षा में ड्यूटी देने वाले स्टॉफ जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल हैं, उन सभी के मोबाइल कार्यालय पर ही ले लिए जाएंगे। यहां पर एक निर्धारित स्थान पर स्टॉफ के मोबाइल बंद कर एक अलमारी में रखे जाएंगे। उसे केंद्राध्यक्ष द्वारा सील किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद स्टॉफ अपने मोबाइल ले सकेंगे। केंद्राध्यक्ष मोबाइल का उपयोग विशेष परिस्थिति में कर सकेंगे। किसी भी विपरित स्थिति के लिए केंद्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।




दस फ्लाइंग स्क्वॉड करेंगे सतत भ्रमण-
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 50 केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा दसवीं में 11 हजार 857 और कक्षा 12 वीं में 7466 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के 9 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। परीक्षा के लिए 50 केंद्राध्यक्ष, 50 सहायक केंद्राध्यक्ष, 1162 पर्यवेक्षक, 14 प्रशासन के प्रतिनिधि एवं 9 पर्यवेक्षक ड्यूटी देंगे। जिला स्तर के प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के 4 फ्लाइंग स्क्वॉड सतत भ्रमण करेंगे। जिनमें कलेक्टर की ओर से सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, एसडीओपी एवं प्रशासन के प्रतिनिधि रहेंगे। इसके अलावा ब्लाक स्तर पर नीमच, मनासा और जावद में 2-2 फ्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए हैं।


परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी है। इस बार प्रश्न पत्र वितरण के समय में परिवर्तन किया गया है। मोबाइल भी परीक्षा केंद्र पर केवल केंद्राध्यक्ष ही चला सकेंगे। कहीं कोई कमियां हैं तो कलेक्टर के मार्गदर्शन अनुसार कार्य होगा। - केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook