Advertisement

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कामों में न लगाया जाए

आईक्यूएसी की बैठक में उठी मांग जीवाजी यूनिवर्सिटी में शिक्षण और शोध का स्तर तब ही अच्छा हो सकता है जब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए। शनिवार शाम को जेयू में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल ।
आईक्यूएसी। की बैठक में शिक्षकों ने यह मांग उठाई। बैठक में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, रेक्टर प्रो. आरजे राव, प्रो. योगेश उपाध्याय, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. एके सिंह तथा फाइनेंस कंट्रोलर महक सिंह मौजूद थे।

बैठक में आए शिक्षकों का कहना था कि विभाग में कोई सामान खरीदना हो तो इसके लिए शिक्षकों को नोटशीट लेकर घूमना पड़ता है, कॉलेजों की संबद्धता तथा जेयू के प्रशासनिक कामों में भी शिक्षकों को लगा दिया जाता है। इससे शैक्षणिक और शोध कार्य प्रभावित होता है। शिक्षक कक्षाओं में नहीं पहुंच पाते और इसका सीधा असर शैक्षणिक कार्यों पर पड़ता है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का कहना था कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए किए विभागों में सामान खरीदने के लिए शिक्षकों को सिर्फ मांगपत्र भेजना पड़े और बाकी काम वित्त तथा स्टोर विभाग द्वारा कर दिया जाए। फाइनेंस कंट्राेलर महक सिंह ने ऐसा सिस्टम बनाने की बात कही। जेयू में जल्द ही सेंट्रल परचेजिंग सिस्टम बनाया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook