डीबी स्टार में खबर प्रकाशित होने के बाद डीईओ ने हाल ही में फिर आदेश
निकाल कर शासकीय उमावि देपालपुर के तीन शिक्षकों को मॉडल स्कूल देपालपुर
ज्वाइन करने को कहा था। खबर है कि यहां डीईओ से प्रिंसिपल की सेटिंग के
चलते किसी शिक्षक को रिलीव नहीं किया गया।
उधर, मॉडल स्कूल में शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डीईओ ने जिन शिक्षकों को मॉडल स्कूल जाने का फरमान निकाला उसमें यह भी लिख दिया कि आपका वेतन पूर्व संस्था से ही निकलता रहेगा। यदि वेतन मॉडल स्कूल ज्वाइन करने पर ही निकलने की शर्त रखी होती तो अब तक शिक्षक वहां ज्वाइन कर चुके होते। इंदौर में भी एक शिक्षक वीणा राठौर ने मॉडल स्कूल में आमद नहीं दी है। इनमें से किसी शिक्षक पर डीईओ ने अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की है।
कर्मचारियों को रिलीव करवा देंगे
मेरे दफ्तर से कर्मचारी को जल्द ही रिलीव कर रहा हूं। बाकी संस्थाओं से भी हम रिलीव करवा रहे हैं। मॉडल स्कूलों में भी शिक्षकों को फोर्सली ज्वाइनिंग करवाएंगे। जो आमद नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  अनुराग जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी
डीईओ रिलीव करें तो मैं करूं
हां, यह सही है कि मेरे दफ्तर से भी कर्मचारी रिलीव नहीं हुए हैं। हमारे यहां नए कर्मचारी आएं तो हम पुराने को रिलीव करें। मैं डीईओ से बोलता हूं कि वे कर्मचारियों को तुरंत रिलीव करवाएं। सोमवार से कार्रवाई शुरू करवाएंगे।  ओएल मंडलोई, जेडी, लोक शिक्षण, इंदौर
स्कूल में 166 बच्चे और दो शिक्षक
देपालपुर मॉडल स्कूल में 166 बच्चों पर केवल दो नियमित शिक्षक हैं। हमें अतिथि शिक्षकों से काम चलाना पड़ रहा है। जिन शिक्षकों के यहां तबादले हुए थे उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। शिक्षकों की कमी से सालभर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  मनीषा वर्मा, प्रिंसिपल, मॉडल स्कूल, देपालपुर
उधर, मॉडल स्कूल में शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डीईओ ने जिन शिक्षकों को मॉडल स्कूल जाने का फरमान निकाला उसमें यह भी लिख दिया कि आपका वेतन पूर्व संस्था से ही निकलता रहेगा। यदि वेतन मॉडल स्कूल ज्वाइन करने पर ही निकलने की शर्त रखी होती तो अब तक शिक्षक वहां ज्वाइन कर चुके होते। इंदौर में भी एक शिक्षक वीणा राठौर ने मॉडल स्कूल में आमद नहीं दी है। इनमें से किसी शिक्षक पर डीईओ ने अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की है।
कर्मचारियों को रिलीव करवा देंगे
मेरे दफ्तर से कर्मचारी को जल्द ही रिलीव कर रहा हूं। बाकी संस्थाओं से भी हम रिलीव करवा रहे हैं। मॉडल स्कूलों में भी शिक्षकों को फोर्सली ज्वाइनिंग करवाएंगे। जो आमद नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  अनुराग जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी
डीईओ रिलीव करें तो मैं करूं
हां, यह सही है कि मेरे दफ्तर से भी कर्मचारी रिलीव नहीं हुए हैं। हमारे यहां नए कर्मचारी आएं तो हम पुराने को रिलीव करें। मैं डीईओ से बोलता हूं कि वे कर्मचारियों को तुरंत रिलीव करवाएं। सोमवार से कार्रवाई शुरू करवाएंगे।  ओएल मंडलोई, जेडी, लोक शिक्षण, इंदौर
स्कूल में 166 बच्चे और दो शिक्षक
देपालपुर मॉडल स्कूल में 166 बच्चों पर केवल दो नियमित शिक्षक हैं। हमें अतिथि शिक्षकों से काम चलाना पड़ रहा है। जिन शिक्षकों के यहां तबादले हुए थे उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। शिक्षकों की कमी से सालभर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  मनीषा वर्मा, प्रिंसिपल, मॉडल स्कूल, देपालपुर