आष्टा। शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ापुरा की शिक्षिका के बिना सूचना के
विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार ने निरीक्षण के बाद उनके विरुद्घ
कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन भेजा है।
जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ापुरा में पदस्थ शिक्षिका सुनीता किरार उपस्थिति पंजी में 16 जून से 20 जुलाई तक व 6 से 22 अक्टूबर और 1 से 16 नवंबर तक शाला से अनुपस्थित रही। साथ ही 2 दिसंबर को भी अनुपस्थित थी। उपरोक्त विद्यालय में केवल दो शिक्षक ही पदस्थ है। जावर के तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने निरीक्षण के बाद शिक्षिका के विरुद्घ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है।
रोजगार सहायक के विरुद्घ भी भेजा प्रतिवेदन
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित गरीब कल्याण योजना पर जनजागरण और प्रशिक्षण सम्मेलन में ग्राम पंचायत जीवापुर महोड़िया के हितग्राहियों को विशेष वाहन से भोपाल ले जाने व सकुशल वापस लाने के लिए रोजगार सहायक बलवान सिंह को वाहन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। वाहन के चालक ने फोन से कार्यालय जावर बताया कि रोजगार सहायक बलवानसिंह ने भोपाल से वापस आते समय डोडी घाटी पर भोजन और मदिरापान के लिए बस को रूकवा लिया, जब बस चालक ने विरोध किया तो वह स्वयं बस से उतर गया तथा हितग्राहियों से भरी बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। सूत्रों के अनुसार बस क्रमांक एमपी-43 पी-0166 के वाहन चालक गोपालसिंह ने इस घटना की सूचना जावर तहसील कार्यालय जाकर दी। जिस पर राजस्व निरीक्षक और कोटवार को हितग्राहियों के साथ सकुशल जीवापुर महोड़िया भेज गया तथा उक्त रोजगार सहायक के कृत्य को शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व अनुशासनहीनता का मानते हुए उसके विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को पत्र भेजा है।
जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ापुरा में पदस्थ शिक्षिका सुनीता किरार उपस्थिति पंजी में 16 जून से 20 जुलाई तक व 6 से 22 अक्टूबर और 1 से 16 नवंबर तक शाला से अनुपस्थित रही। साथ ही 2 दिसंबर को भी अनुपस्थित थी। उपरोक्त विद्यालय में केवल दो शिक्षक ही पदस्थ है। जावर के तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने निरीक्षण के बाद शिक्षिका के विरुद्घ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है।
रोजगार सहायक के विरुद्घ भी भेजा प्रतिवेदन
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित गरीब कल्याण योजना पर जनजागरण और प्रशिक्षण सम्मेलन में ग्राम पंचायत जीवापुर महोड़िया के हितग्राहियों को विशेष वाहन से भोपाल ले जाने व सकुशल वापस लाने के लिए रोजगार सहायक बलवान सिंह को वाहन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। वाहन के चालक ने फोन से कार्यालय जावर बताया कि रोजगार सहायक बलवानसिंह ने भोपाल से वापस आते समय डोडी घाटी पर भोजन और मदिरापान के लिए बस को रूकवा लिया, जब बस चालक ने विरोध किया तो वह स्वयं बस से उतर गया तथा हितग्राहियों से भरी बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। सूत्रों के अनुसार बस क्रमांक एमपी-43 पी-0166 के वाहन चालक गोपालसिंह ने इस घटना की सूचना जावर तहसील कार्यालय जाकर दी। जिस पर राजस्व निरीक्षक और कोटवार को हितग्राहियों के साथ सकुशल जीवापुर महोड़िया भेज गया तथा उक्त रोजगार सहायक के कृत्य को शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व अनुशासनहीनता का मानते हुए उसके विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को पत्र भेजा है।