Advertisement

औचक निरीक्षण में गायब छह शिक्षकों का सात दिन का वेतन काटने लिखा पत्र

भास्कर संवाददाता | खनियांधाना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चल रही अनियमितताओं की शिकायतों की हकीकत जानने को लेकर खनियांधाना विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा इन दिनों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में बीते रोज शासकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर मानपुर एवं गडरया मानपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। औचक नरीक्षण में स्कूलों में पदस्थ छह शिक्षक गायब मिले। जिनका जांच प्रतिवेदन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिवपुरी की ओर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है। प्रतिवेदन में शिक्षकों का सात दिन का वेतन काटे जाने की अनुशंसा की गई है।

बीआरसी विनोद गुप्ता ने बताया कि स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतों के चलते बीएसी विकास भार्गव को साथ लेकर बीते रोज शंकरपुर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। सुबह 11.30 बजे स्कूल भवन में ताला लगा हुआ था तथा शाला में पदस्थ चारों सहायक अध्यापक हजरत प्रजापति, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता तथा नवल कुमार अनुपस्थित पाए गए।

इसी प्रकार शाला गडरया में पदस्थ चार सहायक शिक्षकों में अशोक कुमार जाटव, वेदकुमारी शर्मा तो उपस्थित मिले, लेकिन शिक्षक राजकुमारी सोनी और अजीत सिंह यादव शाला में अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में शिक्षकों का नियमित रूप से शाला नहीं आने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में स्कूल से गायब मिले शिक्षकों का सात दिवस का वेतन काटे जाने की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन जिला परियोजना समन्वयक की ओर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook