Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक आज भोपाल में देंगे धरना, स्कूलों में प्रभावित होगी पढ़ाई

नियमितीकरण की मुख्य मांग को लेकर शनिवार को अतिथि शिक्षक भोपाल में धरना देकर आंदोलन करेंगे। जिले के भी सैकड़ों अतिथि शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना होंगे। जिसके कारण शनिवार को शासकीय स्कूलों में अध्यापन की व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के संभागीय व जिलाध्यक्ष तूफान सिंह राठौर आैर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंड्या ने बताया संविदा में संविलियन कर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मुख्य मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक के तत्वावधान में पूरे प्रदेश से अतिथि शिक्षक 17 दिसंबर को भोपाल में एकत्रित हो रहे हैं।

भोपाल के अंबेडकर पार्क माता मंदिर चौराहे पर अतिथि शिक्षक शनिवार को धरना देकर अपनी मांग रखेंगे। जिले से 500 से अधिक अतिथि शिक्षक इसमें शामिल होंगे। नागदा तहसील का एक दल देर रात ही भोपाल के लिए रवाना हो गया। शनिवार सुबह भी ट्रेन व निजी वाहनों से अतिथि शिक्षक रवाना होंगे। संकुल स्तर पर अतिथि शिक्षकों ने छुट्टी के लिए आवेदन दिए हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें अतिथि शिक्षक अधिक हैं। ऐसी स्थिति में स्कूलों में अध्यापन का कार्य प्रभावित होगा। इधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो अतिथि शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे, उनका उस दिन का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। जिले में 1310 अतिथि शिक्षक हैं। उज्जैन (नगर) आैर उज्जैन (ग्रामीण) विकासखंड में करीब 500 अतिथि शिक्षक हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();