भैंसदेही| विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल ने शुक्रवार को स्कूलों की विशेष
मानीटरिंग की। दल ने ब्लॉक के 24 प्राइमरी और 11 मिडिल स्कूलों का निरीक्षण
दल किया। निरीक्षण दल में बीआरसीसी बीआर नरवरे, अकादमिक समन्वयक बलदेव
बारस्कर, ओमप्रकाश नावंगे, सरिता देशमुख और जेंडर समन्वयक शैलेजा सिकरवार
एवं जनशिक्षक शामिल थे।
इस दौरान निरीक्षण दल ने शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर उन्नयन करने के लिए सुझाव व निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राइमरी शाला कालडोंगरी के सहायक शिक्षक दिनेश धुर्वे, कालडोंगरी मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षक रवि नागले, अतिथि शिक्षक शीतल नागले, प्राइमरी स्कूल निपान्या के सहायक शिक्षक बीएस साबले, नकटीढाना के प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक दीपक देशपांडे, सायगवान प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक इमरीलाल तुबेकर, तामसर प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक कैलाश धोटे अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने के संबंध में बीआरसीसी द्वारा संकुल प्राचार्य को पत्र लिखा। निरीक्षण के समय बीआरसीसी ने सभी स्कूलों प्रमुख को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में पुताई नहीं की है, वहां पुताई की जाए और स्कूल के आसपास हमेशा साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान निरीक्षण दल ने शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर उन्नयन करने के लिए सुझाव व निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राइमरी शाला कालडोंगरी के सहायक शिक्षक दिनेश धुर्वे, कालडोंगरी मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षक रवि नागले, अतिथि शिक्षक शीतल नागले, प्राइमरी स्कूल निपान्या के सहायक शिक्षक बीएस साबले, नकटीढाना के प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक दीपक देशपांडे, सायगवान प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक इमरीलाल तुबेकर, तामसर प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक कैलाश धोटे अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने के संबंध में बीआरसीसी द्वारा संकुल प्राचार्य को पत्र लिखा। निरीक्षण के समय बीआरसीसी ने सभी स्कूलों प्रमुख को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में पुताई नहीं की है, वहां पुताई की जाए और स्कूल के आसपास हमेशा साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।