Recent

Recent News

जूनियर से सीनियर अध्यापकों का वेतन ज्यादा

विभाग की लापरवाही से अध्यापक परेशान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से छटवे वेतनमान का निर्धारण करा रहा है। हर ब्लॉक और संकुल केंद्र पर तैनात कर्मचारी अपने मनमाने ढंग से वेतन का निर्धारण कर रहे हैं। एक ही संकुल के जूनियर अध्यापक का वेतन सीनियर अध्यापक से अधिक हो गया है।
जिलेभर में कई मामले देखने में आ रहे हैं। इससे अध्यापक में गुस्सा हैं। वे बाबुओं और एकाउंटेंट के चक्कर लगा रहे हैं। एकाउंटेंट उनसे पैसों की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी जिम्मेदार गाइड लाइन स्पष्ट नहीं कर रहे हैं इससे वेतन निर्धारण में होने वाली विसंगति दूर हो जाए।

अध्यापकों में आक्रोश, आंदोलन की तैयारी

वेतन मान के नियमों को लेकर शिक्षा विभाग खुला उल्लंघन कर रहा है। इसमें सुधार कर लिया जाना चाहिए। नहीं तो आजाद अध्यापक संघ आंदोलन करने बाध्य होगा। शेषनारायण सक्सेना, जिला संयोजक

छटवे वेतनमान निर्धारण में जहां भी परेशानियां आ रही हैं हम उनको दूर करा रहे हैं। जहां भी वेतन का गलत निर्धारण किया गया है उसको दुरुस्त कराया जा रहा है। एसपी त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी

संकुल केंद्र. सिलवानी

नाम. आजाद कुमार राय अध्यापक

पद. वरिष्ठ अध्यापक

नियुक्ति वर्ष. 1998

नवंबर में वेतन. 39828

संकुल केंद्र. सिलवानी

नाम. महेश गोपाल दुबे

पद.वरिष्ठ अध्यापक

नियुक्ति वर्ष.1998-99

नवंबर में वेतन. 43673

संकुल केंद्र. बरखेड़ा स्टेशन ओबेदुल्लागंज

नाम. मुकेश कुमार जैन अध्यापक

पद.अध्यापक

नियुक्ति वर्ष. 2006-07

नवंबर में वेतन. 34673

संकुल केंद्र. बरखेड़ा स्टेशन ओबेदुल्लागंज

नाम. लक्ष्मीनारायण चौहान

पद. सहायक अध्यापक

नियुक्ति वर्ष.1998-99

नवंबर में वेतन. 31704 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();