Recent

Recent News

जानिए! कब मिलेंगे Free Smart phone

होशंगाबाद. उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2014-15 के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए हैं। जिले में 911 विद्यार्थी अभी शेष रह गए हैं। विभाग के संचालक एसबी ओझा ने आदेश जारी कर शेष रह गए विद्यार्थियों को 30 दिसंबर तक स्मार्टफोन देने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि इस बार स्मार्टफोन कॉलेज से नहीं बल्कि विभाग द्वारा चिंहित की गई दुकान से वितरित किए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने-अपने कॉलेज से कूपन लेना होगा। कूपन और पहचान पत्र की छायाप्रति के बाद ही विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। 30 दिसंबर के बाद यदि कोई विद्यार्थी शेष रह जाएगा तो अब संबंधित विद्यार्थी की ही जिम्मेदारी होगी संचालक ओझा ने कहा कि विद्यार्थी की अनुपस्थिति पर विभाग यह मान लेगा की विद्यार्थी को स्मार्टफोन लेना ही नहीं है।
एक ही दुकान से होगी परेशानी
स्मार्टफोन वितरण इस बार मोबाइल विक्रेता द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने मुख्यालय स्थित एक दुकान को चिंहित किया है। कॉलेज के अधिकतर विद्यार्थी कॉलेज के संपर्क में नहीं हैं ऐसे में मुख्यालय पर ही एक दुकान होने से विद्यार्थियों को स्मार्टफोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं ऐेसे में विद्यार्थी स्मार्टफोन के लेने के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहे हैं।
कहां कितने विद्यार्थी
कॉलेज विद्यार्थी
नर्मदा कालेज होशंगाबाद 169
होमसाइंस कॉलेज होशंगाबाद 49
पीजी कॉलेज पिपरिया 382
ेकन्या महाविद्यालय पिपरिया 27
पचमढ़ी कॉलेज 05
कुसुम कॉलेज सिवनीमालवा 81
बाबई कॉलेज 14
एमजीएम कॉलेज इटारसी 118
कन्या महाविद्यालय इटारसी 21
सुखतवा कॉलेज 36
बनखेड़ी कॉलेज 09
इनका कहना है
30 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है हालांकि इस बार विद्यार्थियों को दुकान से स्मार्टफोन दिया जाएंगे। विभाग ने इसके लिए मुख्यालय पर एक दुकान चिंहित की है।

डॉ. कामिनी जैन, लीड कॉलेज प्राचार्य

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();