भास्कर संवाददाता | चंदेरा प्राइमरी स्कूल मड़ोरी में राशन बांटा जा रहा है। शासन स्तर से खाद्यान वितरण के लिए समिति को बिल्डिंग नहीं दी गई है, बल्कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मनमाने ढंग से 2 अतिरिक्त कक्ष किराए पर दे दिए हैं। गांव के लोगों ने मामले की शिकायत डीईओ से की है।
मड़ोरी गांव में दुर्गेश नंदिनी ईंधन आपूर्ति समिति राशन वितरण का काम करती है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक चौरसिया ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्कूल के 2 अतिरिक्त कमरे समिति को किराए पर दे दिए। करीब 1 साल से स्कूल भवन में राशन बांटा जा रहा है। गांव के अशोक अहिरवार ने बताया कि प्रधानाध्यापक ढाई हजार रुपए किराया लेते हैं। इसके अलावा 2 बोरा गेहूं भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में स्कूल के कमरों को किराए पर देना सरासर गलत है।
मुझे आपके माध्यम से इसकी जानकारी मिल रही है। अगर अतिरिक्त कमरों को किराए पर दिया गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। - बीएस देशलहरा, डीईओ, टीकमगढ़
मड़ोरी गांव में दुर्गेश नंदिनी ईंधन आपूर्ति समिति राशन वितरण का काम करती है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक चौरसिया ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्कूल के 2 अतिरिक्त कमरे समिति को किराए पर दे दिए। करीब 1 साल से स्कूल भवन में राशन बांटा जा रहा है। गांव के अशोक अहिरवार ने बताया कि प्रधानाध्यापक ढाई हजार रुपए किराया लेते हैं। इसके अलावा 2 बोरा गेहूं भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में स्कूल के कमरों को किराए पर देना सरासर गलत है।
मुझे आपके माध्यम से इसकी जानकारी मिल रही है। अगर अतिरिक्त कमरों को किराए पर दिया गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। - बीएस देशलहरा, डीईओ, टीकमगढ़