नियमितीकरण की मुख्य मांग को लेकर शनिवार को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों ने
भोपाल में एकत्रित होकर धरना दिया। जिले से भी 300 से अधिक अतिथि शिक्षक
इस आंदोलन में शामिल हुए। आंदोलन में शामिल होने वाले अतिथि शिक्षकों को
शनिवार का एक दिन का वेतन भुगतान हीं किया जाएगा।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ उज्जैन के संभागीय व जिलाध्यक्ष तूफान सिंह राठौड ने बताया अतिथि शिक्षक लगभग आठ वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। संविदा शिक्षक के रूप में संविलियन कर नियमित किए जाने की मुख्य मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक के तत्वावधान में भोपाल के माता मंदिर चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में अतिथि शिक्षकों ने शनिवार को धरना दिया। जिसमें जिले से भी 1300 से अधिक अतिथि शिक्षकों में से 300 से ज्यादा अतिथि शिक्षक शामिल हुए। इधर अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में शामिल होने के कारण कई शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया अतिथि शिक्षकों को कार्यदिवस के आधार पर ही भुगतान किया जाता है। जो अतिथि शिक्षक शनिवार को अनुपस्थित रहे उन्हें 17 दिसंबर का वेतन नहीं दिया जाएगा।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ उज्जैन के संभागीय व जिलाध्यक्ष तूफान सिंह राठौड ने बताया अतिथि शिक्षक लगभग आठ वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। संविदा शिक्षक के रूप में संविलियन कर नियमित किए जाने की मुख्य मांग को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक के तत्वावधान में भोपाल के माता मंदिर चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में अतिथि शिक्षकों ने शनिवार को धरना दिया। जिसमें जिले से भी 1300 से अधिक अतिथि शिक्षकों में से 300 से ज्यादा अतिथि शिक्षक शामिल हुए। इधर अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में शामिल होने के कारण कई शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया अतिथि शिक्षकों को कार्यदिवस के आधार पर ही भुगतान किया जाता है। जो अतिथि शिक्षक शनिवार को अनुपस्थित रहे उन्हें 17 दिसंबर का वेतन नहीं दिया जाएगा।