Advertisement

एम. शिक्षामित्र एप का विरोध, डीईओ अड़े

होशंगाबाद। एम. शिक्षामित्र एप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने की अनिवार्यता का विरोध करते हुए सोमवार को अध्यापक संघर्ष समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकतर शिक्षकों के पास एंड्रायड फोन नहीं हैं।
मोबाइल चार्ज करने के लिए प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बिजली की व्यवस्था भी नहीं हैं। विभाग ने मोबाइल के लिए कोई भी अतिरिक्त बजट की व्यवस्था भी नहीं की है। साथ ही दूरस्थ अंचल के स्कूलों में मोबाइल सिग्नल नहीं मिलता।

ऐसे में एप के जरिए उपस्थिति दर्ज करने की यह योजना अव्यवहारिक है। इस पर जिला अधिकारी ने साफ कर दिया कि शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को एम. शिक्षामित्र एप के जरिए ही उपस्थिति दर्ज करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें नवंबर का वेतन नहीं मिलेगा।

ज्ञापन भी ये मांगें भी


ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने संविलियन, क्रमोन्नति, छटवां वेतनमान अनुमोदन समिति के अनुसार लागू करने व शिक्षकों को ग्रीन कार्ड का लाभ देने की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में उमेश ठाकुर, राममोहन रघुवंशी, तरवर सिंह पटेल, मधु हुरमाड़े, राजेन्द्र बछले, धु्रव यदुवंशी, सुदीप जैवार, कुंअर सिंह बाडि़वा शामिल थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook