Advertisement

महिला शिक्षक की रिपोर्ट 5 घंटे बाद लिखी गई डीईओ के आवेदन पर महज 5 मिनट में कायमी

भास्कर संवाददाता | श्योपुर जिले के शिक्षा अधिकारी अजय कटियार व छात्रावास अधीक्षक का प्रभार संभाल रही एक महिला शिक्षक के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। महिला शिक्षक का आरोप है कि डीईओ ने उसे सुबह अपने घर बुलाया और फिर मारपीट करते हुए न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस घटनाक्रम के बाद महिला शिक्षक सुबह रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली पहुंच गई। लेकिन पुलिस ने सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक महिला शिक्षक को इंतजार कराया तब कहीं जाकर उसकी रिपोर्ट लिखी गई। वहीं डीईओ के आवेदन पर महज 5 मिनट में कायमी कर ली।

अनीता तोमर (40) प|ी राघवेन्द्र सिंह सिकरवार ने श्योपुर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने शुक्रवार सुबह मुझे घर बुलाया। मैं सुबह 8:30 घर पहुंची तो डीईओ मेरे साथ अभद्रता करने लगे और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया। जब मैने इसका विरोध किया तो डीईओ ने मारपीट कर गाली-गलौच कर दी।

पुलिस ने किया भेदभाव

शिक्षिका अनीता तोमर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने वह 9 बजे कोतवाली पहुंच गई। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। दोपहर 2:30 बजे उनकी रिपोर्ट लिखी और डीईओ का आवेदन मिलने के बाद महज 5 मिनिट में ही एफआईआर दर्ज कर ली।

मामले की जांच कर रहे हैं

महिला शिक्षक की रिपोर्ट पर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। शिक्षक व उनके पति केस दर्ज किया है। मामले में विवेचना शुरू कर दी है। सतीश सिंह चौहान, टीआई कोतवाली

मेरे खिलाफ आरोप निराधार

मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। सुनियोजित तरीके से मेरे साथ इस घटना को अंजाम दिया है। शिक्षिका के पति ने मेरे साथ आकर मारपीट कर गाली गलौच की है। शिक्षिका के नियुक्त आदेश नपा सीएमओ को करना है। अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर

डीईओ चाहते हैं मैं लिखकर दूं कि नहीं चाहिए 7 माह का वेतन

मैं सात महीने से स्कूल में पदस्थापना के इंतजार में बैठी हूं। बीते रोज कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को लैटर मार्क किया था। लेकिन लेटर के बारे में डीईओ इनकार करते रहे। डीईओ चाहते हैं कि मैं उन्हें लिखकर दूं कि मुझे 7 महीने का वेतन नहीं चाहिए। मैने यह लिखकर देने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को हजारेश्वर स्कूल के प्राचार्य केे माध्यम से डीईओ ने मुझे अपने रूम पर बुलवाया था। जब आज मैं उनके रूम पर पहुंची तो उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर दी। अनीता तोमर, शिक्षिका

हाथ पर नाखून से खरोंच के निशान दिखाती शिक्षक।

प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भी स्कूल में नहीं हुई पोस्टिंग

पिछले कुछ सालों से काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान उन्हें निलंबित कर दिया था। पिछले सात महीने से उनकी पदस्थी नहीं की जा रही है। इसे लेकर शिक्षक अनीता तोमर ने तात्कालीन प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य व वर्तमान प्रभारी मंत्री ललिता यादव को भी आवेदन दिए हैं। प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भी उनकी पदस्थापना स्कूल में नहीं की गई। इसी मामले को लेकर यह सारा विवाद पनपा है। महिला शिक्षक वर्तमान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित कन्या छात्रावास की अधीक्षक है। अपनी पोस्टिंग के मामले में ही महिला डीईओ से मिलने उनके रूम पर पहुंची थी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook