Advertisement

संविदा शिक्षकों के जल्दी संविलियन आदेश किए जाएं

भास्कर संवाददाता | मुरैना संविदा शिक्षक व शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
पन में कहा गया है कि संविदा शिक्षक वर्ग-3 का संविलियन होना लंबित है। पहाड़गढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक संविलियन के प्रकरण लंबित हैं। इसलिए जल्द ही संविलियन के आदेश जारी किए जाएं। परामर्श दात्री की बैठे लंबे समय से नहीं हुई है। इससे शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित हैं, इसलिए परामर्शदात्री समिति की बैठक जल्द बुलाई जाए। शिक्षकों को मिलने वाले अर्जित अवकाश को नियमित सेवा पुस्तिका में दर्ज नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण शिक्षक अर्जित अवकाश का लाभ नहीं ले पा रहे।

ननि के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षक, अध्यापक, संविदा शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य को ननि भत्ता दिलाया जाए। अनावश्यक रूप से शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook