भोपाल/इंदौर।
 रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत पूरक परीक्षा की मूल्यांकन कॉपियां तो आ 
गईं लेकिन इन्हें जांचने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। इसका मुख्य 
कारण शिक्षकों की कमी के कारण इसमें देरी होना बताया जा रहा है। 
जिन 
शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वे भी अभी तक मूल्यांकन कार्य के लिए नहीं 
पहुंचे है जिसके चलते एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी को मूल्यांकन केन्द्र
 पर उपस्थित होने के लिए शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कहा गया है जिससे यह 
बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में गति आएगी।
रूक जना नहीं योजना के अंतर्गत पूरक 
परीक्षाओं की कॉपियां आनलाइन जांचनी पड़ रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी 
अनुराग जायसवाल ने हिन्दी, विज्ञान, रसायन शास्त्र , जीव विज्ञान और 
वाणिज्य समूह की कापियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। 
इन शिक्षकों को अपने मूल्यांकन केन्द्र प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित आरलेण्डो 
एकेडमी कापियां जांचने के लिए अपने स्कूल से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी 
किया था लेकिन पहली बार आदेश जारी करने के बाद भी कई शिक्षक नहीं पहुंचे। 
इसके बाद फिर दूसरा आदेश जारी किया गया है और उन्हें अनिवार्य रूप से 
पहुंचने के लिए भी कहा गया है। जिसके कारण अब मूल्यांकन कार्य में गति आने 
की संभावना बनेगी। जो शिक्षक मूल्यांकन कार्य से बचेंगे उन पर कार्रवाई भी 
की जाएगी।
Sponsored link : 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC