Recent

Recent News

मिडिल में 225 शिक्षक निकले अतिशेष

संदीप तिवारी | सागर जिले में चल रहे अतिशेष शिक्षकों के खेल में प्राइमरी के बाद अब मिडिल स्कूल के शिक्षकों के अतिशेष शिक्षकों के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। मिडिल में 225 शिक्षक अतिशेष निकले हैं। इनमें सबसे अधिक 111 सागर नगर के हैं। शिक्षकों का शहर से मोह एक बार फिर उजागर हुआ है।
इससे पहले जब प्राइमरी के आंकड़े जारी हुए थे उसमें भी सागर नगर के 114 से अधिक शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आए थे। दरअसल विभाग द्वारा निकाय नहीं बदले जाने और तबादलों के बाद भी शिक्षकों द्वारा दूसरी स्कूल में नहीं जाने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। यही वजह है कि गांव में कई स्कूल बिना शिक्षक और एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, जबकि शहर में अतिशेष शिक्षकों की भरमार है।

इतना ही नहीं हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की जो सूची तैयार हो रही है, उसमें अतिशेष शिक्षकों की संख्या तो नाम मात्र को ही है, लेकिन चर्चा है कि उसमें सारे अतिशेष सिर्फ सागर नगर के ही हैं।

पद नहीं विषयमान से हुए अतिरिक्त : मिडिल स्कूल के जो आंकड़े जारी हुए उसमें बताया गया है कि यह शिक्षक स्कूल में स्वीकृत पदों के हिसाब से नहीं बल्कि विषयमान के हिसाब से अतिशेष की श्रेणी में आए हैं। अब इनको जरूरतमंद स्कूल में भेजा जाएगा। इससे पहले प्राइमरी स्कूल के अतिशेष शिक्षकों का आंकड़ा जारी हुआ था। प्राइमरी में 412 अतिशेष शिक्षक हैं। ऐसे में प्राइमरी और मिडिल दोनों में मिलाकर 637 शिक्षक अतिशेष हैं। पोर्टल पर इनके नाम भी अपलोड कर दिए गए हैं।

पोर्टल पर प्राइमरी और मिडिल के अतिशेष शिक्षकों की सूची अपलोड कर दी गईं है। यदि किसी को काेई आपत्ति है तो वह प्रमाण-सहित अपने संकुल प्राचार्य को आवेदन दे सकते हैं। संकुल प्राचार्य द्वारा निरीक्षण के बाद आवेदन को डीईओ ऑफिस भेजा जाएगा। दावे-आपत्तियां 5 नंवबर तक ही ली जाएंगी। - आरएन शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी

सागर 111

केसली 03

रहली 21

बीना 12

खुरई 04

मालथौन 11

बंडा 15

जैसीनगर 24

देवरी 12

राहतगढ़ 09

शाहगढ़ 03

विकासखंडवार कहां कितने अतिशेष 
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();