गुना। नवदुनिया न्यूज तेजतर्रार अंदाज रखने वाले जयभानसिंह पवैया
अब जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इसका अहसास भी पवैया पिछले महीने जिला
योजना समिति की बैठक में करा भी चुके हैं। जैसे ही उन्हें जनप्रतिनिधि और
आमजन ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली के बुरे हालात और अधिकारियों
की मनमानी की जानकारी दी, तो उन्होंने तीनों विभागों के अधिकारियों को यह
कहकर छोड़ दिया था कि यह उनकी पहली बैठक है।
लेकिन हर माह वह जिले में आएंगे और यदि किसी अधिकारी की शिकायत मिली, तो वह संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है, लेकिन जनहित से जुड़े विभागों के हालात नहीं सुधर सके। इससे लगता है कि अधिकारियों पर प्रभारी मंत्री के निर्देश बेअसर ही साबित हो रहे हैं।
दरअसल, पिछले महीने सात अगस्त को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली कंपनी के अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दी थी। लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी इन विभागों के अधिकारी और इंतजामों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। अब देखना होगा कि रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे प्रभारी मंत्री पवैया जब शाम को अधिकारियों से चर्चा करेंगे, तो क्या हालात बनते हैं! क्योंकि, नवदुनिया ने जब तीनों ही महकमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, हालात जस के तस ही दिखाई दिए। स्कूलों में बदइंतजामी, अस्पताल में महंगी मशीनें बंद और बिजली कंपनी के बढ़े हुए बिलों की समस्याओं से आमजन जूझने को मजबूर है।
बाक्स...
न मशीन सुधरीं और न हुई डॉक्टरों की व्यवस्था
प्रभारी मंत्री पवैया को पिछली जियोस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सबसे अधिक शिकायतें मिली थीं। इस पर उन्होंने कहा था कि अगली बैठक तक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दुरुस्त हो जानी चाहिए। लेकिन न तो जिला अस्पताल और न ही स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्थाओं को सुधार पाया है। जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन अभी तक बंद है, तो सोनोग्राफी मशीन भी चालू नहीं हो सकी। इसके साथ ही जिले में डाक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ की कमी को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। इस तरफ भी अभी तक कोई प्रयास नहीं हुए।
वर्जन-
जियोस की बैठक के बाद उन्होंने तत्काल कलेक्टर साहब को अस्पताल में डॉक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ की कमी की जानकारी दी थी। लेकिन जिलेभर से रिपोर्ट नहीं आने के कारण यह प्रस्ताव अब भी अधूरा पड़ा हुआ है।
- डॉ. वायएस रघुवंशी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल गुना
बाक्स...
बमोरी विधायक ने बैठक में कहा था कि जहां स्कूलों में बच्चों को बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन स्कूल भवनों में मवेशी बंध रहे हैं। बमोरी विधायक महेंद्रसिंह सिसौदिया ने बरखेड़ा गिर्द गांव के सरकारी स्कूल में मवेशी बंधने के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए थे। शिकायत के बाद तत्काल उन मवेशियों को तो हटवा दिया गया, लेकिन स्कूल भवनों की हालत अभी तक जर्जर है। जबकि प्रभारी मंत्री ने सभी स्कूल भवनों को दुरुस्त कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए थे। साथ ही खराब पड़े भवनों की रिपोर्ट भी प्रभारी मंत्री ने मांगी थी, जिसे अब तक नहीं भिजवाया गया है।
वर्जन-
-
बाक्स...
न कम हुए बिल, न सुधरी डीपियां
प्रभारी मंत्री को बैठक के दौरान बिजली कंपनी की शिकायतें भी मिली थीं। जनप्रतिनिधियों ने कंपनी की मनमानी को लेकर प्रभारी मंत्री के सामने खुलकर शिकायतें की थी। उस समय प्रभारी मंत्री ने कहा था कि यह पहली बार है, इसलिए माफ कर रहा हूं। भविष्य में यदि शिकायत आई, तो कार्रवाई जरूर करूंगा। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों पर प्रभारी मंत्री के निर्देश भी बेअसर साबित हुए। एक माह गुजरने के बावजूद न तो बिजली कंपनी ने गांवों में कटी डीपियों को दुरुस्त कराया और न ही बिजली बिलों में गड़बड़ियों को दूर किया। अब भी कई उपभोक्ताओं के पास आंकलित खपत के बिल पहुंच रहे हैं।
वर्जन-
-
फोटोः
1709जीयूएनए07ः गुना। जिला अस्पताल में पहुंचे सुनील को डाक्टर ने सोनोग्राफी लिख दी, लेकिन जब सोनोग्राफी कराने के लिए सुनील जिला अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष में पहुंचा, तो उसे वहां मौजूद स्टाफ ने बंद होने की बात कहकर भगा दिया। बाद में वह कलेक्टर से शिकायत करने के लिए भी पहुंचा, लेकिन कलेक्टर से उसकी मुलाकात हो नहीं पाई। बाद में वह कलेक्टर के स्टेनो को शिकायती आवेदन देकर वापस चला गया। ऐसे में मामले जिला अस्पताल में रोजाना आते रहते हैं, जहां सोनोग्राफी और सीटी स्केन मशीन के बंद होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है।
फोटोः 1709जीयूएनए08ः गुना। जिला अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीनें।
फोटोः 1709जीयूएनए15ः गुना। पाटई गांव का सरकारी स्कूल जर्जर हालत में चल रहा है। हालत यह है कि स्कूल की छत से सरिए बाहर निकल आए हैं और छत से सीसी आएदिन गिरता रहता है।
फोटोः 1709जीयूएनए16ः गुना। पाटई के स्कूल प्राचार्य कैलाश धाकड़ ने बताया कि डर की वजह से बच्चों को स्कूल के कमरों की जगह बाहर दालान में पड़ाना पड़ रहा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
लेकिन हर माह वह जिले में आएंगे और यदि किसी अधिकारी की शिकायत मिली, तो वह संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है, लेकिन जनहित से जुड़े विभागों के हालात नहीं सुधर सके। इससे लगता है कि अधिकारियों पर प्रभारी मंत्री के निर्देश बेअसर ही साबित हो रहे हैं।
दरअसल, पिछले महीने सात अगस्त को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली कंपनी के अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दी थी। लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी इन विभागों के अधिकारी और इंतजामों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। अब देखना होगा कि रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे प्रभारी मंत्री पवैया जब शाम को अधिकारियों से चर्चा करेंगे, तो क्या हालात बनते हैं! क्योंकि, नवदुनिया ने जब तीनों ही महकमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, हालात जस के तस ही दिखाई दिए। स्कूलों में बदइंतजामी, अस्पताल में महंगी मशीनें बंद और बिजली कंपनी के बढ़े हुए बिलों की समस्याओं से आमजन जूझने को मजबूर है।
बाक्स...
न मशीन सुधरीं और न हुई डॉक्टरों की व्यवस्था
प्रभारी मंत्री पवैया को पिछली जियोस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सबसे अधिक शिकायतें मिली थीं। इस पर उन्होंने कहा था कि अगली बैठक तक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दुरुस्त हो जानी चाहिए। लेकिन न तो जिला अस्पताल और न ही स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्थाओं को सुधार पाया है। जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन अभी तक बंद है, तो सोनोग्राफी मशीन भी चालू नहीं हो सकी। इसके साथ ही जिले में डाक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ की कमी को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। इस तरफ भी अभी तक कोई प्रयास नहीं हुए।
वर्जन-
जियोस की बैठक के बाद उन्होंने तत्काल कलेक्टर साहब को अस्पताल में डॉक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ की कमी की जानकारी दी थी। लेकिन जिलेभर से रिपोर्ट नहीं आने के कारण यह प्रस्ताव अब भी अधूरा पड़ा हुआ है।
- डॉ. वायएस रघुवंशी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल गुना
बाक्स...
बमोरी विधायक ने बैठक में कहा था कि जहां स्कूलों में बच्चों को बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन स्कूल भवनों में मवेशी बंध रहे हैं। बमोरी विधायक महेंद्रसिंह सिसौदिया ने बरखेड़ा गिर्द गांव के सरकारी स्कूल में मवेशी बंधने के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए थे। शिकायत के बाद तत्काल उन मवेशियों को तो हटवा दिया गया, लेकिन स्कूल भवनों की हालत अभी तक जर्जर है। जबकि प्रभारी मंत्री ने सभी स्कूल भवनों को दुरुस्त कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए थे। साथ ही खराब पड़े भवनों की रिपोर्ट भी प्रभारी मंत्री ने मांगी थी, जिसे अब तक नहीं भिजवाया गया है।
वर्जन-
-
बाक्स...
न कम हुए बिल, न सुधरी डीपियां
प्रभारी मंत्री को बैठक के दौरान बिजली कंपनी की शिकायतें भी मिली थीं। जनप्रतिनिधियों ने कंपनी की मनमानी को लेकर प्रभारी मंत्री के सामने खुलकर शिकायतें की थी। उस समय प्रभारी मंत्री ने कहा था कि यह पहली बार है, इसलिए माफ कर रहा हूं। भविष्य में यदि शिकायत आई, तो कार्रवाई जरूर करूंगा। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों पर प्रभारी मंत्री के निर्देश भी बेअसर साबित हुए। एक माह गुजरने के बावजूद न तो बिजली कंपनी ने गांवों में कटी डीपियों को दुरुस्त कराया और न ही बिजली बिलों में गड़बड़ियों को दूर किया। अब भी कई उपभोक्ताओं के पास आंकलित खपत के बिल पहुंच रहे हैं।
वर्जन-
-
फोटोः
1709जीयूएनए07ः गुना। जिला अस्पताल में पहुंचे सुनील को डाक्टर ने सोनोग्राफी लिख दी, लेकिन जब सोनोग्राफी कराने के लिए सुनील जिला अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष में पहुंचा, तो उसे वहां मौजूद स्टाफ ने बंद होने की बात कहकर भगा दिया। बाद में वह कलेक्टर से शिकायत करने के लिए भी पहुंचा, लेकिन कलेक्टर से उसकी मुलाकात हो नहीं पाई। बाद में वह कलेक्टर के स्टेनो को शिकायती आवेदन देकर वापस चला गया। ऐसे में मामले जिला अस्पताल में रोजाना आते रहते हैं, जहां सोनोग्राफी और सीटी स्केन मशीन के बंद होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है।
फोटोः 1709जीयूएनए08ः गुना। जिला अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीनें।
फोटोः 1709जीयूएनए15ः गुना। पाटई गांव का सरकारी स्कूल जर्जर हालत में चल रहा है। हालत यह है कि स्कूल की छत से सरिए बाहर निकल आए हैं और छत से सीसी आएदिन गिरता रहता है।
फोटोः 1709जीयूएनए16ः गुना। पाटई के स्कूल प्राचार्य कैलाश धाकड़ ने बताया कि डर की वजह से बच्चों को स्कूल के कमरों की जगह बाहर दालान में पड़ाना पड़ रहा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC