► Today's Breaking

LightBlog

Tuesday 27 September 2016

'पहले एक इंक्रीमेंट रोकूंगा फिर दूसरा, उसके बाद सस्पेंड'

उज्जैन। पहले एक इंक्रीमेंट रोकूंगा फिर दूसरा और उसके बाद भी आधार कार्ड नहीं बने तो सस्पेंड कर दूंगा। यह चेतावनी कलेक्टर संकेत भोंडवे को सोमवार को उस समय देना पड़ी, जब महिला व बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने में तेजी देखने को नहीं मिली।

सोमवार को कलेक्टर भोंडवे ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। जिले की कमान संभालते ही उन्होंने सभी अफसरों को आधार कार्ड शत प्रतिशत बनाने की प्राथमिकता बता दी थी। अब तक कार्ड नहीं बन सके हैं। इस पर बीईओ व सीडीपीओ को दो टूक चेतावनी दी कि 30 सितंबर को एक इंक्रीमेंट रोकूंगा, 10 अक्टूबर को दूसरा। इसके बाद भी काम नहीं हुआ तो सीधे सस्पेंड कर दूंगा। सभी एसडीएम से कहा रबी की फसल के पहले सीमांकन का काम पूरा करें। इसके लिए अभियान चलाएं। हर तहसील को कलेक्टर ने एक हजार सीमांकन का टारगेट दिया। एडीएम अवधेश शर्मा, अपर कलेक्टर संतोष वर्मा, नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बंसल आदि मौजूद थे।
दो-दो घंटे के शिविर लगाकर मजाक बना दिया
स्थापना शिविर को लेकर भी कलेक्टर ने नाराजी जताई। उप संचालक जिला शिक्षा अधिकारी से कहा चार हजार शिक्षकों के अवकाश, भविष्य निधि, वेतन निर्धारण व समयमान वेतनमान जैसे प्रकरणों के निराकरण के लिए संकुल स्तर पर स्थापना शिविर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन आप लोगों ने दो-दो घंटे के शिविर लगाकर मजाक बना दिया। संकुल स्तर पर शिविर वापस लगाएं और इसके बाद किसी शिक्षक की शिकायत उनके पास आएगी तो वे प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved