Recent

Recent News

पीसीएम, बॉटनी, जूलॉजी के 114 पद अभी खाली

इंदौर डीबी स्टार संभाग के कुल 55 सरकारी कॉलेजों में से दस बगैर प्राचार्य के ही संचालित हो रहे हैं। भाबरा समेत आलिराजपुर और झाबुआ जिलों के कुछ कॉलेजों में तो प्राचार्य से लेकर चपरासी तक सारे पद रिक्त हैं। नजदीकी कॉलेजों के कर्मचारियों को इन कॉलेजों में भेजकर औपचारिकताएं पूरी होती है।

कोर सब्जेक्ट के ही 114 पद

उच्च शिक्षा विभाग को लॉ, साइकोलॉजी, भूगोल और यौगिक साइंस जैसे विषयों में तो आसानी से शिक्षक मिल चुके हैं, लेकिन फिजिक्स, गणित, केमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी जैसे कोर सब्जेक्ट में स्थिति ज्यादा खराब है। दो चरण खत्म होने के बाद भी कॉलेजों को इन विषयों में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। हकीकत यह है, 114 पद तो इन्हीं छह विषयों में खाली पड़े हैं। फिजिक्स और गणित में 29-29, केमेस्ट्री में 21, बॉटनी में 18और जूलॉजी में 17 पद रिक्त हैं।

आर्ट में भी हालत अच्छे नहीं

साइंस ग्रुप में तो शिक्षकों का टोटा है ही, आर्ट और कॉमर्स के हालात भी बहुत अच्छे नहीं हैं। इंदौर संभाग में समाजशास्त्र में 23, हिंदी में 19, पॉलि. साइंस में 16, इकोनॉमिक्स में 17 और हिस्ट्री में 16 शिक्षकों की जरूरत है। कॉमर्स में 20 अतिथि विद्वानों की नियुक्ति होना बाकी है।

किस विषय में कितने पद खाली

जल्द ही नियुक्ति करेंगे

शासन अतिथि विद्वानों की लगातार भर्ती कर रहा है। जहां तक सितंबर-अक्टूबर में भर्ती का सवाल है आप मेरे संज्ञान में लाए हैं। यह गंभीर मामला है। मैं हायर एज्युकेशन कमिश्नर से चर्चा करूंगा। कोिशश रहेगी इंदौर सहित पूरे प्रदेश में रिक्त पद भरे जाए।  संजय पाठक, राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा

लगातार हो रही है अतिथि विद्वानों की भर्ती

प्रदेश में अतिथि विद्वानों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिन कॉलेजों में पद रिक्त हैं, वहां भी नियुक्तियां की जाएंगी। छात्रों को पढ़ाई के लिए समय पर शिक्षक मिलें, इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।  उमाकांत पांडेय, अपर संचालक, उच्च शिक्षा

नियुक्तियां देखने का तरीका नहीं

इंदौर संभाग में 55 सरकारी कॉलेज हैं। इनमें प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 400 पद स्वीकृत हैं। इन पर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति हो रही है। कितने पदों पर नियुक्ति हो चुकी है, यह जानने का हमारे पास कोई चैनल नहीं है। फिर भी काफी पदों पर अभी नियुक्तियां होना है।  डॉ. आरएस वर्मा, अतिरिक्त संचालक, इंदौर संभाग
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();