Advertisement

बच्चों के भविष्य के लिए भीख भी मांग सकता हूं: शिक्षा मंत्री

नया हरसूद.खंडवा.मध्य प्रदेश. ब्लॉक की ग्राम पंचायत सडिय़ापानी सरकार और भराड़ी रैय्यत में रविवार को शिक्षा मंत्री विजय शाह ने हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में शिक्षामंत्री शाह ने कहा कि जो भी स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि दान देगा उस भूमि पर बनाए गए भवन पर उसका या उसके पुरखों का नाम अंकित किया जाएगा।
जनता से मेरा आग्रह है कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे कार्य जरूर करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मैं भूमि ही नहीं भीख भी मांग सकता हूं। शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा की उन बच्चों को आगे बिठाए जो पीछे बैठते हैं। जिससे पीछे बैठने वाले बच्चों का मनोबल बड़ेगा। इस दौरान ग्राम भराड़ी सरपंच नंदू राठौड़ ने मंत्री शाह का फलों से तुलादान किया। कार्यक्रम में जपं उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रेमबाई यादव, संतोष सोनी, महेन्द्र सिंह राजपूत, मंडी अध्यक्ष कमल पटेल, प्रितम सिंह डोटवा आदि उपस्थित थे।

यहां मिलेगी पायलट प्रोजेक्ट की सौगात

मंत्री शाह ने कहा कि जिन शालाओं में बच्चे कम और शिक्षक ज्यादा हैं और कहीं बच्चे ज्यादा और शिक्षक कम हैं इस समस्या से निपटने के लिए हरसूद और खालवा में पायलट प्रोजेक्ट योजना चलाई जाएगी। इसमें 15 से 20 किलोमीटर क्षेत्र में एक ही शाला रहेगी। इस क्षेत्र में आने वाली सभी शालाओं को बंद कर इन शालाओं के बच्चों को इस योजना के तहत पढ़ाया जाएगा। बच्चों को घर से लाने बस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इधर ग्राम भराड़ी में ग्रामींणों ने मंत्री शाह को गांव से बैलवाड़ी पहुंच मार्ग रीब तीन किलोमीटर का निर्माण कार्य की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरपंच नंदू राठौड़ ने बताया कि इस सड़क नहीं होने से बारिश के मौसम में कीचड़ हो जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook