तहसीलदार सहित राजस्व अमले पर हुए हमले के बाद सोमवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने कलेक्ट्रेट तिराहे पर धरना देकर सरकार से सुरक्षा की गारंटी मांगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जनता के सेवक हैं और उनकी सुविधा के लिए ही काम करते हैं। जिस तरह से सरकार कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं वह निंदनीय है।
कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस निर्णय लेकर सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। धरना-प्रदर्शन का आयोजन पटवारी संघ ने किया था। जिसका तहसीलदार, शिक्षकों व इंजीनियर्स सहित अन्य कर्मचारियों ने भी समर्थन किया। इस दौरान एक रैली भी निकाली गई। जिसके बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इसलिए बढ़ी चिंता
तीन दिन पहले यानी 7 अप्रैल को जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत बहुती गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार एचसी मिश्रा, पटवारी तुलसीदास मिश्रा सहित अन्य लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। जिससे कर्मचारी जगत में आक्रोश है। इस हमले में 8 लोग घायल हुए थे। जिनमें से तहसीलदार, पटवारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इसीलिए यह आंदोलन किया गया।
ये रहे शामिल
इस धरना आन्दोलन में तहसीलदार, अधिकारी संघ, पटवारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, कांग्रेस कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ सहित कई संगठन व संभाग भर के पटवारी व तहसीलदार एवं उनके पदाधिकारी शामिल रहे।
यह हैं मांगें
आन्दोलन कर रहे लोगों की मांग है कि मैदानी स्तर पर काम करने वाले तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को शस्त्र लायसेंस दिया जाए। घायल हुए तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य लोगों का इलाज शासन प्रशासन द्वारा कराया जाए। जिस सरकारी भूमि में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद हुआ था उसे खाली कराया जाए। हमलावर आरोपियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल रहीं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC