Advertisement

सभी संविदा शिक्षक भाईयो से निवेदन है की किसी के बहकावे में न आए

प्रिय संविदा शिक्षक साथियो कुछ अति महत्वकांक्षी लोग है जो संविदा शिक्षको को आज़ाद अध्यापक संघ ओर संयुक्त मोर्चा के खिलाफ़ भड़का कर अपना स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करने मे लगे है , अभी कुछ ही दिन पहले मेरे एक मित्र जिसने आज़ाद अध्यापक संघ की सदस्या ली तो ये उसके बारे मे  कहने लगे की वो आस के हाथो बिक
गया उसको अवसर वादी , दोग्ला , ओर न जाने क्या क्या कहा जब पुछा  की एसा कोन कह रहा है तो बताया की संविदा शिक्षको का एक संघ बन रहा है उसके कुछ  प्रांतीय नेता कह रहे है तो मेने कहा भाई तुम्हे आज़ाद संघ मे केवल ब्लाक , जिला लेवल का छोटा पद मिला है ओर वो संविदा का प्रांतीय नेता बनना चाह रहा है तो अति महत्व कांछी कोन हुआ ?
ये लोग संविदा शिक्षको को सभी संघो के खिलाफ़ भड़का रहे है की आपकी बात किसी ने नही रखी तो मे बता दू की आज़ाद संघ ने पुरी ईमान दारी से बात रखी मेने स्वयं मैहर प्रवास के दौरान c.m. साहब से संविदा अव्धी कम कराने के विषय पर माँग पत्र हाथो मे सोपा ,भरत पटेल सर ओर जावेद खान सर ने भोपाल मे बात रखी पर साथियो आप सभी जानते है सफलता मिलने मे समय लगता है  शास्कीय कर्म चारियो को 6pay. 2006 मे मिला था वही यही 6pay.  मिलने मे अध्यापको को 2013 मे भी आन्दोलित होना पड़ा ओर फ़िर आज़ाद के नेतृत्व मै 10 साल बाद 2016 मे सफलता मिली यानी के पूरे 3 साल के संघर्ष के बाद आज़ाद के कुशल नेतृत्व मे ,  इसी प्रकार ट्रान्स्फर पालीसी 12 सालो से नही मिली जब्की 12 सालो से यही मुख्य  माँग रही है तो मेरे भाई हम संविदा अवधी कम कराने को लेकर  अभी 2015 मे तो जाग्रत हुए है , वो भी आज़ाद अध्यापक संघ ओर भाई भरत पटेल के जागाने पर , सफलता को मिलने मे ओर संविदा अव्धी कम होनी मे कुछ समय तो लगेगा , मे प्रति बद्ध हू जब तक संविदा अव्धी कम नही होगी मे शांत नही रहूँगा चाहे मेरे संविलियन july. 2016 के बाद ही संविदा अवधी 3 वर्ष से कम हो क्युकी जो मेने सहा वो मेरे अन्य बाद की जोइनिंग या भर्ती वाले भाई न  सहे इसी प्रकार आज़ाद संघ भी संविदा अव्धी कम कराने को प्रति बद्ध है पर कुछ लोग हमारी वर्तमान स्तथी जिसमे हमे सफलता नही मिली इसको मुद्दा बना रहे है की किसी भी संघ ने हमारे लिये कुछ नही किया तो मे बता दू की जेसे अध्यापक भाईयो को 6pay. मिला पर समय लगा इसी प्रकार संविदा अव्धी भी कम होगी पर कुछ  समय लगेगा लेकिन कुछ अति महत्व कांछी लोग संविदा शिक्षको को भड़का कर नया संघ बनाना चाह रहे है जिसे बनने मे ही तीन वर्ष की संविदा अव्धी पुरी हो जायेगी तो क्यू न हम मज़बुत संघो से जुड़ कर अपनी बात को मजबुती से रखे , प्रारंभ मे हमने देखा था की प्रत्येक संघ facebook, waattsapp और पेपर न्यूज मे हमारी बात करता था सभी संविदा के हितो की बात करते थे लेकिन जब से ये महत्त्वकांक्षी लोगो ने संघ बनाने की सोची ओर आज़ाद संघ ओर संयुक्त मोर्चा को भला बुरा कहा संविदा शिक्षको को भड़काया तो पूर्व के सभी संघ कहने लगे की इनहे हम पर भरोसा नही।  अब संविदा की बात केवल इन स्वयं घोषित नेताओ के waatsapp ग्रुपो मे घुट कर, दब कर रह गई है ये संविदा के नेता खुद अपने wattsapp ग्रुप से हटकर संविदा शिक्षको की बात नही करते , करते है तो बस अन्य संघो की बुराई जिससे संविदा शिक्षको मे नकारात्मक सोच बने अध्यापको के प्रति , तो मेरे भाईयो ये खुद तो प्रांतीय पद की लालसा रखते है ओर अन्य कोई संविदा शिक्षक आज़ाद अध्यापक संघ या संयुक्त मोर्चा मे ब्लाक का पद भी लेता है तो उसे लोभी कहते है ! इन के बहकावे मे आकर मेरे कई साथी मित्र जिनमे  पवन शर्मा जी ,भी है मुझसे भी दूर हो गये है !
संविदा शिक्षक भाईयो आप से एक निवेदन है की इनके बहकावे मे आकर आज़ाद अध्यापक संघ ओर अन्य संघो की बुराई न करे बाकी मजबुत संघो से जुड़ कर अपनी बात मजबूती से रखे सफलता एक दिन या एक  अवसर मे नही मिलती , हम  अगले अवसर की प्रतिक्षा करे ज़रूर मिलेगी हिम्मत न हारे  !
संविदा हित मे share करे
रकीब खान
संविदा शिक्षक
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook