आलीराजपुर। संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने अपने आंदोलन की दोबारा रणनीति तैयार करने का मन बना लिया है। इस संबंध में संघ के सदस्यों की बैठक 21 फरवरी सुबह 10 बजे फतेह क्लब मैदान पर रखी गई है। इसमें दिल्ली पैदल मार्च पर विचार-विमर्श होगा।
जिलाध्यक्ष महेश भूरिया और जिला सचिव लोंगसिंह चौहान ने बताया कि संघ की अगली बैठक में हर अतिथि शिक्षक को उपस्थित होना अनिवार्य है। अतिथि शिक्षक पिछले आठ से दस सालों से शालाओं में अपने वेतन की परवाह नहीं करते हुए बच्चों का भविष्य गढ़ने में लगे हुए हैं। संघ की मांगों के संबंध में उच्च न्यायालय ने एक आदेश मई 2015 में दिया, जिसमें अतिथि शिक्षकों को गुरुजियों की तरह संविदा शिक्षक बनाए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए थे, किंतु सरकार ने आदेश का पालन नहीं किया है। इसी के चलते गत माह संघ द्वारा भोपाल में 18 ओर 19 जनवरी को शाहजहानी पार्क में महाआंदोलन किया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री पारस जैन और मुख्य सलाहकार शिव चौबे के आह्वान पर धरना आंदोलन स्थगित किया गया था। आंदोलन स्थगित करने से पूर्र्व संघ को भरोसा दिलाया गया था कि मांगों के निराकरण के लिए दस दिन में कमेटी गठित करेंगे, लेकिन ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी इंतजार को सहते हुए संघ ने निर्णय लिया है कि रविवार को बैठक में दिल्ली पैदल मार्च करने की रणनीति तैयार की जाएगी। -निप्र
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC