Recent

Recent News

शिक्षकों का महत्व प्रतिष्टित करने में सरकार कसर नहीं छोड़ेगी – राज्यमंत्री जोशी

शिक्षक संघ के संभागीय सम्मेलन का समापन ग्वालियर। शिक्षकों का सम्मान बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार ने शिद्दत के साथ कारगर कदम उठाये हैं । साथ ही शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन एवं मानदेय भी सरकार ने दिया है। यह बात केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित संभागीय शिक्षक सम्मेलन के समापन सत्र में कही ।
इस सत्र में पहुंचे प्रदेश के स्कूल एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि शिक्षकों के महत्व को प्रतिष्टित करने में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी । केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मी कल्चर को समाप्त कर शिक्षा कर्मियों को सम्मानजनक तरीके से अध्यापक के रूप में प्रतिष्टित किया है। साथ ही अध्यापकों के वेतन में भी बड़ा इजाफा किया है। श्री तोमर ने कहा सरकार आगे भी अध्यापकों एवं शिक्षकों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी । प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि राज्य में ऐसी शिक्षा व्यवस्था कायम हो, जिसमें शिक्षकों की मर्जी से शिक्षा संबंधी समस्त गतिविधियां मूर्तरूप लें । साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी बढ़े । उन्होंने कहा सरकार इस बात की पक्षधर है कि गुरू ही समाज की दशा एवं दिशा दोनो बदल सकते हैं । श्री जोशी ने कहा कि अध्यापकों को सुविधायें देने की कड़ी में राज्य सरकार ने उनकी पदोन्नति एवं स्थानांतरण के रास्ते खोले हैं । उन्होंने कहा कि सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही कि प्राचार्यों के 25 प्रतिशत पदों की पूर्ति वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति से हो । उच्च शिक्षा राजयमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने जो भी मांगे रखी हैं उनको मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जायेगा । साथ ही इन समस्याओं के निराकरण पर गंभीरता से विचार होगा । कार्यक्रम में विधायक जयभान सिंह पवैया, छत्तीसगढ़ के शिक्षा आयोग के अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();